Thursday, Mar 28 2024 | Time 20:43 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


प्रयागराज पुलिस ने दो इनामी समेत सात बदमाशों को किया गिरफ्तार

प्रयागराज,07 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश की प्रयागराज पुलिस ने रविवार को दो वांछित इनामी बदमाशों के अलावा वाहन चोरी करने वाले गिरोह के पांच बदमाशों को भी गिरफ्तार किया।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि प्रयागराज पुलिस ने शंकरगढ इलाके से सूचना के आधार पर पीपीजीसीएल चौकी के सामने चेकिंग के दौरान 25 हजार के इनामी अपराधी बलवन्त कुमार यादव उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक तमंचा और कारतूस के अलावा चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बलवन्त कुमार यादव उर्फ छोटू शातिर किस्म का अपराधी है, इसके विरूद्ध जिले के विभिन्न थानों में चोरी, आम्र्स एक्ट के अभियोग पंजीकृत हैं । बेरूई निवासी यह बदमाश थाना शंकरगढ पर दर्ज मामले में वांछित चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का पुरस्कार घोषित था।
प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा सरायइनायत पुलिस ने सूचना के आधार पर रामनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास घेराबंदी कर 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी राजेश उर्फ पप्पू को गिरफ्तार किया गया। कतवारूपुर निवासी इस बदमाश के खिलाफ थाना सरायइनायत पर गैंगस्टर का मुकदमा पंजीकृत है, जिसमें यह वांछित चल रहा था। इस बदमाश पर 25 हजार का इनाम है।
उन्होंने बताया कि सोराव क्षेत्र से पुलिस ने रविवार को वाहन चोरी करने वाले गिरोह के पांच बदमाशों को चौकी फाफामऊ के गेस्ट हाऊस के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों में अमन बाबू, ,शमसुल, मनी कुमार, संदीप कुमार उर्फ कैप्टन और मिन्टू सिंह शामिल हैं । गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे एवं निशादेही पर चोरी की 12 मोटर साइकिलें बरामद हुई।
पूछताछ पर गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि उनका वाहन चोरी करने का एक संगठित गिरोह है, जो जिले के आसपास से वाहनों की चोरी कर, उनकी नम्बर प्लेट बदलकर, फर्जी कागजात तैयार कर ग्राहक मिलने पर वाहनों को बेच देते हैं। पकड़े गये बदमाश इसके पहले भी कई घटनाएं कर चुके हैं । गिरफ्तार सभी आरोपी प्रयागराज के रहने वाले हैं ।
प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गये सभी बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।
दिनेश त्यागी
वार्ता
More News
मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

28 Mar 2024 | 6:27 PM

सहारनपुर, 28 मार्च (वार्ता) लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से अपने मत का सही इस्तेमाल करने की अपील करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्ति मिली है।

see more..
वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

28 Mar 2024 | 6:22 PM

पीलीभीत 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद वरुण गांधी ने लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद पीलीभीत के लोगों को पत्र लिख कर उनके प्रति अपनी करुणा का इजहार किया है।

see more..
image