Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:45 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


अपराध-फर्जी भर्ती गिरोह दो लखनऊ

श्री सिंह ने बताया कि पिछले काफी दिनों से लखनऊ और आस पास के जिलों में फर्जी वेवसाइट बनाकर बेरोजगार लोगों को सरकारी विभाग में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनाएं मिल रही रही थी। गिरोह को पकड़ने के लिए एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों एवं टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई लिए निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सत्यसेन यादव के निर्देशन में निरीक्षक विजेन्द्र शर्मा, के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्रवाई प्रारम्भ की गयी।
उन्होंने बताया कि अभिसूचना संकलन के दौरान जानकारी मिली कि विभिन्न सरकारी विभागाें में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी वेवसाइट एवं अखबारों में प्रचार देकर लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला एक गिरोह कम्प्यूटर प्रषिक्षण केन्द्र की आड़ में फर्जीवाडा कर अवैध धन प्राप्त कर रहा है । इसी गैंग का एक सदस्य धीरेन्द्र सपना स्वीट चिनहट, गोमतीनगर में किसी का इन्तजार कर रहा है। इस सूचना पर एसटीएफ की टीम ने बताये गये स्थान के निकट चार पहिया वाहन के पास खड़े थे लोगों को मुखबिर की पुष्टि के बाद गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।
श्री सिंह ने बताया कि पकड़े गये गिरोह के सदस्यों ने पूछताछ में बताया कि वे बड़े पैमाने पर जाली शैक्षिणिक प्रमाण पत्र तैयार करकर और सही वैबसाइटों के जैसे दिखने वाली जाली वैब साइट तैयार कर अभ्यर्थियो को नौकरी लगाने का झाँसा देकर उनसे मोटी रकम वसूल कर धोखाधड़ी करते हैं। हाल ही में इन्होने रेलवे भर्ती बोर्ड की ग्रुप डी में 200 अभ्यर्थियों की फर्जी भर्ती का परिणाम वेवसाइट पर डालकर लाखों रूपयों की ठगी की, इसी प्रकार इन्होंने विधान सभा मार्ग पर राष्ट्रीय पशु एंव डेयरी विकास का फर्जी रिकू्रटमेंट अफिस और इसकी शाखा प्रयागराज, वाराणसी में खोलकर अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय पशु एंव डेयरी विकास परिषद की फर्जी वेबसाइट तैयार कर रखी है।
त्यागी
जारी वार्ता
More News
मोदी के शासनकाल में भारत का बढ़ा सम्मान: योगी

मोदी के शासनकाल में भारत का बढ़ा सम्मान: योगी

25 Apr 2024 | 5:41 PM

आगरा, 25 अप्रैल (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले दस वर्षो में दुनिया में भारत के सम्मान में इजाफा हुआ है और देश दुनिया की बड़ी आर्थिक ताकत के तौर पर तेजी से उभर रहा है।

see more..
जनता की संपत्ति हड़पने से पहले विपक्ष का मोदी से निपटना पड़ेगा: मोदी

जनता की संपत्ति हड़पने से पहले विपक्ष का मोदी से निपटना पड़ेगा: मोदी

25 Apr 2024 | 5:08 PM

आगरा, 25 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और इंडिया समूह पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग जनता की संपत्ति हड़पने की साजिश रच रहे हैं। उनकी योजना है कि विरासत टैक्स लगाकर जनता की आधी संपत्ति पर कब्जा कर लिया जाए। ऐसा कोई भी पाप करने से पहले उनको मोदी से निपटना पड़ेगा।

see more..
image