Friday, Mar 29 2024 | Time 17:02 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


चुनाव मैनपुरी सेहरा दो अन्तिम इटावा

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव 1996 में सपा के सिंबल पर जीतने के बाद 2004, 2009 और 2014 में इस सीट से विजयी हुए थे। श्री यादव इटावा जिले के जसंवतनगर विधानसभा के सैफई गांव के रहने वाले है । सैफई गांव के विकास की चर्चाए सारे देश मे जोरदारी के साथ होती है ।
2004 के उपचुनाव में मुलायम सिंह यादव के भतीजे धर्मेंद्र यादव समाजवादी पार्टी के सिंबल से निर्वाचित हुए हैं । धर्मेंद्र यादव इटावा जिले के जसंवतनगर विधानसभा के सैफई के रहने वाले है। 2014 के उपचुनाव में मुलायम सिंह के पौत्र तेज प्रताप यादव इस संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी के सिंबल से जीत का स्वाद चख चुके हैं । तेजप्रताप सिंह यादव भी इटावा जिले की जसंवतनगर विधानसभा के सैफई गांव के रहने वाले है ।
मैनपुरी संसदीय सीट से एक की परिवार की तीन पीढियो ने भी यहॉ से अपनी किस्मत का सितारा चमकाया है। जहॉ मुलायम सिंह यादव 1996, 2004, 2009 और 2014 मे जीते वही उनके भतीजे धर्मेंद्र यादव 2004 मे सांसद बने। मुलायम के 2014 मे सीट छोडने पर हुए उप चुनाव मे पौत्र तेजप्रताप सिंह यादव ने जीत दर्ज की है। यह भी एक ऐसा रिकार्ड है जिसे आसानी को कोई भी दरकिनार नही कर सकता है।
इटावा काग्रेंस इकाई के अध्यक्ष उदयभान सिंह यादव का कहना है कि असल मे यादवों की बाहुल्यता वाली मैनपुरी संसदीय सीट के साथ जाने अनजाने मे कुछ ऐसे आकंडे जुड गये है,जो इस सीट को आंकडो के लिहाज से रोचकता बनाये है ।
सं भंडारी
वार्ता
More News
मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

29 Mar 2024 | 4:16 PM

बांदा 29 मार्च ((वार्ता) उत्तर प्रदेश के बांदा में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की मृत्यु के न्यायिक जांच के आदेश दिए।

see more..
यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

28 Mar 2024 | 11:53 PM

लखनऊ, 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई, जिसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

see more..
image