Friday, Mar 29 2024 | Time 07:04 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उप्र में 38.29 करोड़ की नगदी जब्त, 45,77,974 पोस्टर्स आदि हटाये

लखनऊ,16 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव में मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में प्रचार सामग्रियों को हटाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अब तक कुल 45,77,974 वाॅल राइटिंग, पोस्टर्स, बैनर्स आदि सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से हटा दिये गये हैं या ढक दिये गये हैं और 37.68 करोड़ रूपये की नगदी जब्त की गई।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू ने मंगलवार शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में जिला प्रशासन द्वारा अब तक सार्वजनिक स्थानों से वाॅल राइटिंग के 2,31,573, पोस्टर्स के 18,75,380, बैनर्स के 6,86,141 तथा अन्य मामलों के 9,35,375 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्रियों को हटा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इसी तरह से निजी स्थानों से वाॅल राइटिंग के 1,05,659, पोस्टर्स के 3,69,739, बैनर्स के 2,20,900 तथा अन्य मामलों के 1,53,207 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्री हटा दिये गये हैं। चुनाव के दौरान वाहनों, बिना अनुमति मीटिंग, लाउडस्पीकर एवं उत्तेजनात्मक भाषण तथा प्रलोभन आदि के 3238 मामले प्रकाश में आये, जिसमें 980 प्रकरणों में एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयकर, नारकोटिक्स, पुलिस तथा आबकारी द्वारा की गयी कार्रवाई में अब तक कुल 168.52 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है, जिसमें पुलिस एवं आयकर विभाग द्वारा 38.29 करोड़ रूपये की नगदी तथा नारकोटिक्स एवं पुलिस द्वारा कुल 20.68 करोड़ रुपये मूल्य की गांजा, स्मैक, चरस आदि की जब्ती की गई। इसके अलावा 68.69 करोड़ मूल्य की बहुमूल्य धातुएं सोना चाँदी आदि जब्त की गई है। आबकारी विभाग द्वारा 40.86 करोड़ रूपये मूल्य की 14,71,258 लीटर मदिरा जब्त की गई है।
उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था के तहत अब तक 8,44,437 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये हैं तथा 907 लोगों के लाइसेन्स निरस्त किये गये हैं। इसके अलावा निरोधात्मक कार्रवाई के तहत 20,77,041 लोगों को पाबन्द किया गया है तथा 26,952 लोगों पर गैर जमानती वारन्ट तामिला कराया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 6520.65 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, 11,705 कारतूस, 4,146 बम बरामद किये गये हैं।
त्यागी
वार्ता
More News
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:03 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

28 Mar 2024 | 10:51 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की सेहत बिगड़ने पर गुरुवार देर शाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। अंसारी की हालत नाजुक बतायी जाती है।

see more..
image