Friday, Apr 19 2024 | Time 18:40 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


गाजियाबाद में 50 हजार रूपये का इनामी समेत तीन गिरफ्तार

लखनऊ 06 मई (वार्ता)उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीफ) ने गाजियाबाद से 50 हजार रूपये के इनामी बदमाश समेत तीन को गिरफ्तार गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ यश ने सोेमवार को यहां बताया कि अभिसूचना संकलन के दौरान मुखबिर ने बताया कि नोएडा निवासी और 50 हजार रूपये का इनामी वांछित बदामाश हरेन्द्र बैसोया अपने गांव खड़खड़ी में आया है। गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक तथा साहिबाबाद की संयुक्त टीम ने इनामी वांछित अभियुक्त हरेन्द्र बैसोया पकड़ने के लिये छापा मारा। वह घर पर नहीं मिला। मुखबिर एवं अन्य श्रोतों से बदमाश हरेन्द्र बैसोया के नन्दग्राम की ओर जाने की सूचना मिली।
उन्होंने बताया कि एसटीएफ नोएडा एवं साहिबाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबन्दी करके उसे अपने दो अन्य साथियों समेत नन्दग्राम के पास से गिरफ्तार कर लिया।
श्री यश ने बताया कि टीम ने हरेन्द्र बैसोया के अलावा उसके साथी अशोक और रोहित को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि इनामी बदमाश गाजियाबाद के लोनी इलाके का निवासी है, जबकि उसके साथी गौतमबुद्धनगर तथा लोनी के निवासी है।
उन्होंने बताया कि उनके पास से एक रिवाल्वर 32 बोर (फैक्ट्री मेड), एक पिस्टल 32 बोर, एक तमन्चा 315 बोर
चार जिन्दा कारतूस पिस्टल, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक क्रेटा कार (बिना नम्बर प्लेट) बरामद की गयी है।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
भंडारी
वार्ता
image