Tuesday, Apr 16 2024 | Time 15:15 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मोदी सरकार की गलत नीतियों से खुदकुशी को मजबूर हुआ कारोबारी परिवार:अजय राय

वाराणसी, 09 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में वाराणसी संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी आजय राय ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए गुरुवार को कहा कि सत्ता की निरंकुश एवं गलत नीतियों के कारण यहां का एक कारोबारी कर्ज में डूब गया और परेशान होकर उसने तीन मासूम बेटियों के साथ खुदकुशी कर ली।
उन्होंने ने लक्सा क्षेत्र में हुई दिल दहला देने वाली इस घटना के बाद पीड़ित परिवार के घर जाकर उनके परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना प्रकट कीं तथा सांत्वना दी। यहां कपड़े के छोटे कारोबारी दीपक गुप्ता अपनी तीन मासूम बेटियों के साथ बुधवार देर रात जहर खाकर खुदकुशी कर ली थी।
श्री राय ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की नोटबंदी एवं जीएसटी से उत्पन्न कारोबारी मंदी के कारण कर्ज में डूबने से परेशान कारोबारी ने मासूम बच्चों के साथ अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। दिल दहला देने वाली यह घटना श्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में हुआ है। इस प्रकार की कारोबारी परेशानियों का सामना बहुत से लोग कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी समस्याओं से अनजान बनी हुई है। यह बेहद दु:खद स्थिति है कि सत्ता की निरंकुशता एवं गलत नीतियों का शिकार मासूम बच्चियों को भी होना पड़ा
उन्होंने कहा कि वह हमेशा की तरह यहां की जनता के सुख-दुख में साथ खड़े रहने की हर संभव कोशिश करेंगे। इसी सिलसिले में अपना चुनावी प्रचार छोड़कर मृतकों के परिजनों से मुलाकात की।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि बुधवार रात गीता मंदिर क्षेत्र के निवासी दीपक गुप्ता ने अपने घर में पहले तीन बेटियों को कोई जहरीला पदार्थ खाला दिया और बाद खुद भी खा लिया। इसके बाद उन्हें उल्लटियां होने लगीं। हालत बिगड़ने के बाद उनके परिवार वालों ने उन्हें कबीर चौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां प्राथमिक उचार के बाद काशी हिंदू विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया गया। ट्रॉमा सेंटर में देर रात चारों की मृत्यु हो गई।
बीरेंद्र त्यागी
वार्ता
More News
मयंक द्विवेदी को बसपा ने बांदा का दिया टिकट

मयंक द्विवेदी को बसपा ने बांदा का दिया टिकट

15 Apr 2024 | 10:41 PM

बांदा 15 अप्रैल (वार्ता) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने दिवंगत विधायक पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी के पुत्र मयंक द्विवेदी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

see more..
अक्षय यादव ने फिरोजाबाद सीट से किया नामांकन

अक्षय यादव ने फिरोजाबाद सीट से किया नामांकन

15 Apr 2024 | 10:35 PM

फिरोजाबाद 15 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव प्रो रामगोपाल यादव के पुत्र अक्षय यादव ने सोमवार को फिरोजाबाद संसदीय क्षेत्र के लिये सपा प्रत्याशी के रुप में नामांकन किया।

see more..
भाजपा में सभी का बराबर सम्मान: मोहन यादव

भाजपा में सभी का बराबर सम्मान: मोहन यादव

15 Apr 2024 | 10:29 PM

मैनपुरी 15 अप्रैल (वार्ता) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में सभी‌ का बराबर सम्मान है और उनका मुख्यमंत्री बनना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है।

see more..
image