Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:32 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बीटीसी ट्रेनिंग सेंटर में गलत तरीके से प्रवेश के मामले में 13 मई को सुनवाई

प्रयागराज, 09 मई (वार्ता) इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा श्रीमती फुलेहरा विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण केंद्र कमटैला, रसरा, बलिया के 43 छात्रों ने संस्थान के प्रवेश को अमान्य करने का खिलाफ उच्च न्यायालय की शरण ली है।
याचियों का कहना है कि प्रेक्टिकल टेस्ट 20 मई 2019 तथा परीक्षा 24 जून 2019 को होने जा रही है। बलिया के राकेश कुमार यादव एवं 42 अन्य की याचिका को न्यायमूर्ति नीरज तिवारी ने सुनवाई के लिए 13 मई सोमवार को अन्य पीठ के समक्ष पेश करने का आदेश दिया है।
परिषद ने इस वर्ष 14 मई 2018 को सर्कुलर जारी कर आनलाइन परीक्षा से संस्थानों में प्रवेश का आदेश जारी किया। गत वर्ष 22 जून तक आनलाइन पंजीकरण किए गए और 30 जून को परीक्षा हुई। उन्हें 30 जुलाई तक प्रवेश लेने को कहा गया था। वर्ष 2018-19 सत्र में आनलाइन टेस्ट से ही प्रवेश की छूट दी गयी और संस्थाओं द्वारा सीधे या अन्य तरीके से प्रवेश को अवैध करार दिया गया। ऐसा शिक्षा की गुणवत्ता कायम रखने के लिए किया गया।
एक याचिका पर न्यायालय के आदेश पर परिषद ने आठ नवम्बर से 7 दिसम्बर 2018 तक लेट फीस 500 एवं 8 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक एक हजार लेट फीस के साथ पंजीकरण की छूट दी गयी। याचियों का प्रवेश इसके बाद लेकर पंजीकरण को भेजा गया तो परिषद ने देरी करने के कारण निरस्त कर दिया। छात्रों के भविष्य को लेकर यह याचिका दाखिल की गयी है।
सं दिनेश त्यागी
वार्ता
More News
जनता की संपत्ति हड़पने से पहले विपक्ष का मोदी से निपटना पड़ेगा: मोदी

जनता की संपत्ति हड़पने से पहले विपक्ष का मोदी से निपटना पड़ेगा: मोदी

25 Apr 2024 | 5:08 PM

आगरा, 25 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और इंडिया समूह पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग जनता की संपत्ति हड़पने की साजिश रच रहे हैं। उनकी योजना है कि विरासत टैक्स लगाकर जनता की आधी संपत्ति पर कब्जा कर लिया जाए। ऐसा कोई भी पाप करने से पहले उनको मोदी से निपटना पड़ेगा।

see more..
image