Friday, Mar 29 2024 | Time 03:09 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


झांसी: छात्रों के साथ स्थानीय लोगों के विवाद के बाद मचा हंगामा,जुटा प्रशासनिक अमला

झांसी 21 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में मंगलवार को दुकान पर लूडो के जरिए जुआ खेल रहे छात्रों को रोकना एक रेलकर्मी को इतना महंगा पड़ा कि छात्रों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी लेकिन इसके विरोध में क्षेत्रवासियों के भी आक्रोषित होकर स्थानीय पार्षद के साथ धरने पर बैठने से स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गयी। घटना की जानकारी होने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सदर विधायक भी मौके पर पहुंचे।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि राजकीय आईटीआई व पॉलिटेक्निक के छात्र आजकल बेलगाम हो गए हैं,आए दिन मारपीट करने की वजह से आईटीआई क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है। आज भी छात्र अण्डर ब्रिज के समीप स्थित एक खोखे पर लूडो के माध्यम से जुआ खेल रहे थे। इसी दौरान पास में ही रहने वाला रेलवे कर्मी प्रशांत वर्मा वहां से गुजरा। छात्रों की भीड़ और शोरगुल सुनकर वह वहां रुक गया। उसने छात्रों को जुआ खेलने से मना करते हुए कहा कि वहां का माहौल खराब होता है, ऐसे शोरगुल न करें। इस पर छात्र भड़क उठे और रेलवे कर्मचारी प्रशांत के साथ जमकर मारपीट की। वारदात पास लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गयी।
घटना की जानकारी पर मोहल्ले के तमाम लोग एकत्र हो गए और सड़क जाम कर दी। इसकी जानकारी मोहल्ले के पार्षद प्रतिनिधि पप्पू यादव भी वहां आ पहुंचे। पार्षद की उपस्थित में लोगों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए। इसकी सूचना पर सदर विधायक रवि शर्मा भी वहां पहुंच गए। वहीं एसपी सिटी श्रीप्रकाश द्विवेदी,सीओ सिटी जितेन्द्र सिंह परिहार व सीपरी बाजार थाना प्रभारी समेत प्रशासनिक अधिकारी भी वहां पहुंचकर जाम लगाए लोगों से जाम खोलने की अपील करने लगे।
लोगों ने बताया कि छात्रों का आतंक इस कदर है कि आए दिन क्षेत्र में मारपीट होती है। विरोध करने की किसी में हिम्मत नहीं होती। पुलिस इस ओर ध्यान ही नहीं देना चाहती। किसी तरह नगर विधायक रवि शर्मा ने प्रदर्शनकारियों को समझा बुझा कर जाम खुलवाया।
नगर विधायक ने कहा कि बाहरी छात्र अराजकता की घटनाएं अंजाम देते रहते हैं। बाहरी होने के कारण उनके मां बाप का छात्रों पर नियंत्रण नहीं है। मारपीट करना लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करना छात्रों के लिए आम बात है। जिसके विरोध में जाम लगाया गया।
नगर विधायक ने कहा कि सीपरी बाजार पुलिस अब नए सिरे से इस बात की तहकीकात करेगी। क्षेत्र में कितने बाहरी लोग रह रहे हैं इसके लिए पुलिस मकान मालिकों को नोटिस देकर किराए पर रह रहे बाहरी छात्रों का सत्यापन करेगी और अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिससे इस तरह की घटनाओं की पुनर्रावृत्ति न हो पाए।
एसपी सिटी श्रीप्रकाश द्विवेदी ने बताया कि घटना स्थल का सीसी फुटेज निकाल लिया गया है। घटना में आरोपित छात्रों को खोज निकालने के लिए टीम गठित कर रवाना कर दी गई है। स्कूल से उन छात्रों की पहचान कराई जा रही है। जल्द ही आरोपी छात्र पुलिस गिरफ्त में होंगे।
सोनिया
वार्ता
More News
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:03 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

28 Mar 2024 | 10:51 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की सेहत बिगड़ने पर गुरुवार देर शाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। अंसारी की हालत नाजुक बतायी जाती है।

see more..
image