Friday, Apr 19 2024 | Time 04:19 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


पेश इमाम आत्महत्या मामले में 18 नामजद सहित 1500 अज्ञात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज

ललितपुर 22 मई (वार्ता ) उत्तर प्रदेश में ललितपुर के शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित मस्जिद के पेशइमाम आत्महत्या के बाद उठे बवाल में पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ नामजद और 1500 अज्ञात के खिलाफ बुधवार को मामला दर्ज किया।
पुलिस ने बताया कि पेश इमाम ने मंगलवार सुबह मस्जिद में अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने गयी थी । इस मामले में पेश इमाम के पुत्र की तहरीर पर 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था । पुलिस प्रशासन द्वारा उनके परिजनों को आरोपियों की देर शाम तक गिरफ्तारी करने का आश्वासन भी दिया गया था और कार्रवाई भी की जा रही थी लेकिन इसके बावजूद लोगों ने कानून व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ा जिसके बाद 18 नामजद और 1500 सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ 147, 148, 149, 336, 506, 427 और आपराधिक कानून की धारा 7 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नामजद लोगों में अजीज कुरैशी रिजवान, कुरैशी इरफान, कुरैशी इरशाद खान, नौशाद खान, अरेबिक शरीफ खान, कम्मू जमीन इरफान खान, मोहम्मद नसीम, इमरान मंसूरी, शाहरुख खान, निक्की, सलमान, मुबीन, ताहिर और इस्लाम शामिल हैं।
गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने चार टीमों को गठित कर तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने के कड़े निर्देश जारी कर दिए थे ।यह टीम कल दिन भर हाथ पैर मारती रही लेकिन नामजद आरोपी उनके हाथ नहीं लग सके। पुलिस दिनभर उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी करती रही। देर शाम तक गिरफ्तारी नहीं होने के बाद नाराज लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तार होने तक पेश इमाम के शव को दफनाने से इंकार कर दिया और घंटाघर के मैदान में आकर प्रदर्शन तथा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक एम.एम. बैग, सी ओ सिटी राजा सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और एसडीएम सदर गजल भारद्वाज के द्वारा बार-बार समझाने के बाद भी यह लोग मानने को तैयार नहीं हुए।
इसी बीच कुछ उपद्रवी तत्वों ने जा कर सदन शाह पर स्थित एक आरोपी अब्दुल नासिर मंसूरी और घुसयाना मोहल्ले के पास इक्वाल वेग के मकान पर पथराव कर दिया जिससे अफरा तफरी मच गई और पुलिस उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए हल्के बल का भी प्रयोग करना पड़ा । मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने आधा दर्जन से ज्यादा थानों की फोर्स को भी ललितपुर में बुला लिया।पुलिस अधीक्षक ने प्रदर्शनकारियों को कानून अपने हाथ में ना लेने के लिए बार-बार चेताया भी।प्रदर्शनकारियों को 2 घंटे तक समझाने के बाद भी जब प्रदर्शनकारी टस से मस नहीं हुए तो पुलिस को कड़ा रुख अख्तियार करना पड़ा और देखते ही देखते भीड़ तितर-बितर हो गई।
पुलिस की सक्रियता के चलते मामला बिगड़ने से बच गया जिसके बाद देर रात भारी सुरक्षा के बीच पेश इमाम को सुपुर्द ए खाक किया गया।
सं सोनिया
वार्ता
More News
कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

18 Apr 2024 | 10:46 PM

लखनऊ, 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के सह संयोजक विकास अग्रहरि को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ कार्यकर्ता जबरन ले गये और उनके गले में भाजपा का अंगवस्त्र पहला कर फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी।

see more..
जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

18 Apr 2024 | 10:44 PM

बुलंदशहर 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बनकर तैयार है और जल्द ही एयरपोर्ट पर ट्रायल शुरू हो जाएगा जिससे क्षेत्र के लोगों को सुविधा के साथ रोजगार मिलेगा।

see more..
भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

18 Apr 2024 | 10:40 PM

कन्नौज 18 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार में युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रहीं जिसकी वजह से नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं।

see more..
संविधान बचाने के लिये वोट दें: अखिलेश

संविधान बचाने के लिये वोट दें: अखिलेश

18 Apr 2024 | 10:35 PM

लखनऊ 18 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतदाताओं से अपील की कि वे लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिये शुक्रवार को पहले चरण के चुनाव में अधिकाधिक मतदान कर इंडिया समूह के प्रत्याशियों को विजयी बनायें।

see more..
image