Wednesday, Apr 24 2024 | Time 00:09 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


गोएयर की मेगा सेल में 899 में उठाये हवाई सफर का मजा

लखनऊ 25 मई (वार्ता) गर्मियों की छुट्टियां मे देश के पर्यटन स्थलों पर जाने की योजना बना रहे लाेगों के लिये गो एयर बेहद आकर्षक कीमतों में हवाई यात्रा उपलब्ध करायेगा।
गोएयर ने घरेलू मार्गों पर अपनी मेगा मिलियन सेल की शुरूआत की है जिसके तहत टिकट की कीमतें 899 रुपये से शुरू हो रही हैं। 15 जून से 31 दिसम्बर तक यात्रा करने के लिये 10 लाख सीटों की बुकिंग मुहैया कराई गई है। सीमित अवधि की तीन दिवसीय बुकिंग विंडो सोमवार 27 मई से शुरू होकर बुधवार 29 मई को बंद होगी।
गोएयर के प्रबंध निदेशक जे वाडिया ने बताया कि “सेल के तहत ग्राहकों को जून और दिसंबर के बीच अपनी तारीख, समय और यात्रा का खर्च चुनने की आजादी मिलेगी। यही नहीं, टिकटों की कीमतें 899 रुपये से शुरू हैं और यह मेगा मिलियन सेल ऐसे समय में आई है जब हर कोई बढ़ते किरायों को लेकर चिंता जाहिर कर रहा है। यह पहल हवाईयात्रा को किफायती बनाने के हमारे प्रयासों का प्रमाण है।”
उन्होने कहा “ मैं कहना चाहूंगा कि जब मैंने 13 साल पहले 2005 में गोएयर की शुरुआत की थी, तब से लेकर आज तक फ्‍लाइट टिकट खरीदने का यह सबसे अच्‍छा समय है क्‍योंकि किराये कल इससे सस्‍ते होने वाले नहीं हैं। मैं ग्राहकों से इस मेगा मिलियन ऑफर का लाभ उठाने का अनुरोध करता हूं।”
गोएयर अहमदाबाद, बागडोगरा, बेंगलुरू, भुबनेश्‍वर, चंडीगढ़, चेन्‍नई, दिल्‍ली, गोवा, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्‍मू, कोची, कोलकाता, कन्‍नूर, लेह, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, पोर्ट ब्‍लेअर, पुणे, रांची और श्रीनगर सहित 24 घरेलू गंतव्‍यों और फुकेट, माली, मस्‍कट और अबू धाबी सहित 4 अंतर्राष्‍ट्रीय गंतव्‍यों के लिए उड़ान भरता है। फिलहाल, गोएयर द्वारा 270 दैनिक उड़ानों और लगभग 1900 साप्‍ताहिक उड़ानों का परिचालन किया जाता है।
यह ऑफर गैर-हस्‍तांतरित (नॉन-ट्रांसफरेबल) है, इसे बदला नहीं जा सकता (नॉन-एक्‍सचेंजेबल) और न ही भुनाया (नॉन-इनकैशेबल) जा सकता है। यात्रा में बदलाव लागू बदलाव फीस और किराया अंतर अदा करके ही किया जा सकता है। इसके अतिरिक्‍त, गोएयर कुछ विशेष डिस्‍काउंट भी प्रदान कर रहा है।
प्रदीप
वार्ता
More News
मोदी सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर लगा अंकुश : पाठक

मोदी सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर लगा अंकुश : पाठक

23 Apr 2024 | 11:03 PM

बहराइच 23 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मंगलवार को कहा कि केंद्र की सत्ता में मोदी सरकार के आने के बाद भ्रष्टाचार में पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है। अब भ्रष्टाचारी जेल में है और भ्रष्टाचार पूरी तरह बंद हो गया है।

see more..
समान नागरिकता कानून के लिए भाजपा को चाहिये 400 पार: केशव

समान नागरिकता कानून के लिए भाजपा को चाहिये 400 पार: केशव

23 Apr 2024 | 10:59 PM

फर्रुखाबाद 23 अप्रैल, (वार्ता) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश में समान नागरिकता कानून लाने के लिये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 400 पार चाहिए।

see more..
कांग्रेस रूपी लंका को मोदी जलाएंगे: स्मृति

कांग्रेस रूपी लंका को मोदी जलाएंगे: स्मृति

23 Apr 2024 | 10:50 PM

अमेठी 23 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने कांग्रेस को रावण की लंका की संज्ञा देते हुये कहा कि इस लंका को राम भक्त नरेन्द्र मोदी जलाने को तैयार हैं।

see more..
योगी ने रोड शो कर भाजपा प्रत्याशी के लिये मांगा जनसमर्थन

योगी ने रोड शो कर भाजपा प्रत्याशी के लिये मांगा जनसमर्थन

23 Apr 2024 | 10:32 PM

मेरठ, 23 अप्रैल (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मेरठ में रोड शो कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी और रामानंद सागर की रामायण के भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल के लिये जनसमर्थन की अपील की।

see more..
भाजपा संविधान बदलने पर आमादा : शिवपाल

भाजपा संविधान बदलने पर आमादा : शिवपाल

23 Apr 2024 | 10:26 PM

इटावा, 23 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह ने कहा कि देश गंभीर संकटों से घिरा हुआ है लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संविधान बदलने की फिराक में है।

see more..
image