Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:58 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


औरैया में एंटी करप्शन टीम ने बैंक प्रबंधक को रिश्वते लेते पकड़ा

औरैया, 27 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के औरैया में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लाभार्थियों से लोन देने के नाम पर यूको बैंक के शाखा प्रबंधक को 25000 रूपया की रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
सू्त्रों के अनुसार दिबियापुर क्षेत्र के ग्राम भियांपुर निवासी आशुतोष शुक्ला ने यूको बैंक के शाखा प्रबंधक से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत पांच लाख रुपये का लोन कराया था। आरोप है कि इसके बाद से ही बैंक प्रंबधक उसे 25 हजार रुपये की रिश्वत की मांग करने लगा। श्री शुक्तला ने इसकी शिकायत लखनऊ एंटी करप्शन टीम को कर दी। टीम ने सोमवार को आशुतोष शुक्ला को पुन: बैंक भेजा गया और उसके पीछे एंटी करप्शन के प्रभारी अनमोल सचान ने यूको बैंक की शाखा के प्रबंधक दिवाकर वर्मा को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
सं त्यागी
वार्ता
image