Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:48 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


एसटीएफ ने बाराबंकी से पकड़ी 30 लाख की शराब

एसटीएफ ने बाराबंकी से पकड़ी 30 लाख की शराब

लखनऊ, 30 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बृहस्पतिवार को अन्तर्राज्जीय स्तर तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को बाराबंकी के सफदरगंज क्षेत्र से गिरफ्तार कर उनके ट्रक से 300 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की, जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गई है।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिली कि कुछ तस्कर ट्रक पर हरियाणा से अवैध रुप से अंग्रेजी शराब लाद कर बाराबंकी के कुर्सी देवा मार्ग से होते हुए नाका सतरिख बाराबंकी के रास्ते मुजफ्फरपुर बिहार लेकर जा रहे है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम ने स्थानीय

सफदरगंज थाने की पुलिस को साथ लेकर परिजात इंटर कालेज के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर घेराबन्दी कर बताये गये ट्रक को रोक लिया । तलाशी के दौरान 300 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब कुल 9972 बोतल बरामद की गई।

उन्होंने बताया कि मौके से सहारनपुर निवासी राम कुमार जोगी और मुजफ्फरनगर के मीरापुर निवासी नौशाद को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों ने पूछताछ पर बताया कि वे हरियाणा एवं पंजाब से अवैध रूप से फर्जी

तौरपर बिना लाइसेन्स एवं परमिट के अवैध अंग्रेजी शराब ट्रकों में लाद कर बडी खेप में बिहार एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ले जाकर बेचते है। इससे पूर्व में भी ये लोग विभिन्न वाहनों के माध्यम से शराब की सप्लाई कर चुके है। शराब के इस अवैध कारोबार में पैसों का लेन-देन बैंक खातों एवं हवाला के माध्यम से किया जाता है।

श्री सिंह ने बताया कि पकड़े गये लोगों को सफदरगंज थाने में दाखिल करा दिया गया है । आगे की कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

गौरतलब है कि हाल ही में बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से कई लोगों मौत के बाद सरकार ने पुलिस को शराब और उसकी तस्करी करने वाले माफियाओं एवं तस्करों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। इसी क्रम में एसटीएफ ने यह अभियान चला रखा है।

त्यागी

वार्ता

More News
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image