Friday, Mar 29 2024 | Time 14:31 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


प्रतापगढ़ में जेल बंदी रक्षक का इनामी हत्यारा गिरफ्तार

प्रतापगढ़ , 31 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और प्रतापगढ़ कोतवाली नगर पुलिस ने जेल बंदी रक्षक की हत्या के आरोपी वांछित 25 हजार के इनामी मोहम्मद मकसूद को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि गुरुवार रात करीब साढ़े दस बजे भैरोपुर बस अड्डे के पास रामलीला मैदान से बंदी रक्षंक के हत्यारोपी मोहम्मद मकसूद को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक तमंचा , कुछ कारतूस और रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल तथा कुछ नकदी बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि मोहम्मद मकसूद जिले के कंधई इलाके यहियापुर गाँव का रहने वाला है। वह रात को मुंबई जाने की फिराक में था । सूचना मिलने पर एसटीएफ और कोतवाली पुलि ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्हाेंने बताया कि इस अपराधी के खिलाफ कोतवाली नगर और आस पास के क्षेत्र में हत्या ,लूट और रंगदारी की सनसनीखेज घटनाओं को आंजाम दिया था। इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
श्री आनंद ने बताया कि आम जनमानस विशेष रूप से व्यापारी वर्ग में इस का आतंक का था । प्रतापगढ़ के तौकीर और उसके करीबी अतीक ने अपने साथियों के साथ मिलकर इन घटनाओं को अंजाम दिया । इस गिरोह के हसन मुल्ला , अंसार ,आमिर और उनके अन्य साथियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मोहम्मद मकसूद मुंबई , राजस्थान ,गुजरात ,पंजाब ,दिल्ली में जाकर छिपता रहा । इस समय वह अपने घर प्रतापगढ़ शहर में आया तभी मुखबिर की सूचना पर उसकी गिरफ्तारी की जा सकी।
उन्होंने बताया कि मोहम्मद मकसूद प्रतापगढ़ जिले की कारागार के वार्डन की हत्या में वह शामिल था और नगर के राजस्थान मार्बल अंजनी ऊमर वैश्य ,रूमा नर्सिंग होम के मालिक ,तथा श्रीराम स्वीट्स के मालिक को रंगदारी के लिये धमकियां देता था। इसने अपने साथियों के साथ पांच लाख रुपये की सुपारी लेकर महा माया मार्बल के मालिक राजेश सिंह की हत्या की थी । गिरफ्तार बदमाश को जेल भेज दिया गया है।
सं त्यागी
वार्ता
More News
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:03 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

28 Mar 2024 | 10:51 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की सेहत बिगड़ने पर गुरुवार देर शाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। अंसारी की हालत नाजुक बतायी जाती है।

see more..
image