Friday, Apr 26 2024 | Time 03:41 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उप्र से पांच इनामी समेत छह बदमाश गिरफ्तार

लखनऊ, 04 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश पुलिस ने राज्य के विभिन्न जिलों से मंगलवार को पांच इनामी समेत छह बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
राज्य के पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) प्रवीन कुमार ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेरठ पुलिस ने मुण्डाली क्षेत्र से सूचना के आधार पर जिसौरा गांव में सरकारी नलकूप के पास घेराबंदी कर 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी इसराफिल उर्फ फन्टू को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक तमंचा और कुछ कारतूस बरामद किए। गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध हापुड, मेरठ आदि जिलों के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, हत्या का प्रयास, हत्या, आम्र्स एक्ट आदि के लगभग 12 अभियोग पंजीकृत हैं ।
उन्होंने बताया कि जिसौरा निवासी यह बदमाश के खिलाफ मुण्डाली थाने पर दर्ज कई मामलोंं में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का पुरस्कार घोषित था।
श्री कुमार ने बताया कि जौनपुर जिला पुलिस ने सरायख्वाजा क्षेत्र से सूचना के आधार पर कुत्तुपुर तिराहे पर घेराबंदी कर पुरस्कार 20 हजार रुपये के इनामी अपराधी शिवकुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया । उसके कब्जे से 01 दोनाली बन्दूक शार्ट गन, कुछ कारतूस आदि बरामद किए गये। गिरफ्तार हत्यारोपी ने पिछले दिनों अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी । तभी से यह फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर 20 हजार का इनाम घोषित था।
उन्होंने बताया कि प्रयागराज पुलिस ने आज करछना थाने की पुलिस ने क्राइम ब्रान्च की टीम के साथ संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे 20 हजार के इनामी अपराधी भूमिराज सिंह को उसके साथी पीयूष सिंह के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये बदमाशों के पास से एक तमंचा ,कुछ कारतूस और दस देशी जीवित बम बरामद किए।
गिरफ्तार दोनों बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है, जिसमें भूमिराज सिंह के विरूद्ध जिले के विभिन्न थानों में छेड़खानी, मारपीट, हत्या का प्रयास, 4/5 विस्फोटक पदार्थ एक्ट एवं आम्र्स एक्ट आदि के पाचं अभियोग पंजीकृत हैं । भूमिराज की गिरफतारी पर 20 हजार का इनाम घोषित है।
पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि अम्बेडकरनगर पुलिस ने सम्मनपुर क्षेत्र से 15-15 हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों जहनियापुर निवासी कल्लू उर्फ रामअचल और अगनू को गिरफ्तार किया गया। इन बदमाशों के खिलाफ सम्मनपुर थाने में हत्या का मामला दर्ज है और काफी दिन से वांछित चल रहे थे। इनकी गिरफ्तारी पर 15-15 हजार का इनाम घोषित है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
त्यागी
वार्ता
More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image