Thursday, Apr 18 2024 | Time 19:06 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


एटीएस ने किया महाराष्ट्र से नौ साल फरार इनामी वारंटी को

लखनऊ, 07 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश पुलिस की आतंकी निरोधी दस्ते (एटीएस) ने महाराष्ट्र एटीएस के सहयोग से नौ साल से पासपोर्ट मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी आरोपी रफीक उर्फ शफीक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएस के पुलिस अधीक्षक राज करण नायर के अनुसार 2010 में लखनऊ एटीएस थाने में पासपोर्ट अधिनियम के तहत दर्ज मामले में नौ साल से फरार चल रहे बलरामपुर के उतरौला इलाके के बंजारी बाग निवासी रफीक उर्फ शफीक को महाराष्ट्र एटीएस के सहयोग से आज नागपुर के राजीव गाँधी नगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया । इसकी गिरफ्तार पर एटीएस 25000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
उन्होंने बताया कि लखनऊ में रफीक़ उर्फ़ शफीक़ समेत कुल लोगों के खिलाफ फर्जी पता दर्शाकर पासपोर्ट बनवाने
सहित अन्य आरोपों में एसटीएस थाने में 2010 में धारा 419, 420, 467, 468,471, 114, 120 बी आईपीसी एवं पासपोर्ट अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया था। उन्होंने बताया कि शफीक़ गिरफ़्तारी से बचने के लिए अपनी पैतृक संपत्ति बेचकर फरार हो गया था और नाम बदल कर रहने लगा था । शफीक़ के विरुद्ध लखनऊ न्यायालय
लखनऊ ने गैर जमानती वारंट एवं धारा.82 सीआरपीसी की कार्रवाई की गई थी ।
श्री नायर ने बताया कि इस की तलाश के लिए अभियोग के विवेचक के अनुरोध पर अपर पुलिस अधीक्षक एटीएस के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर फरार आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया था। एटीएस की टीम को इलेक्ट्रोनिक्स एवं ग्राउंड सर्विलांस के आधार पर सूचना प्राप्त हुई कि फरार शफीक़ महाराष्ट्र के नागपुर ,अकोला मुंबई में नाम पता बदल कर रह रहा है। इस पर महाराष्ट्र एटीएस के सहयोग से शफीक़ को आज सुबह करीब छह बजे
राजीव गांधी नगर नागपुर से गिरफ्तार किया गया तथा थाना यशोधरा नगर नागपुर में रखकर अभियुक्त से पूछताछ की गयी ।
उन्हाेंने बताया गिरफतार आरोपी शफीक को स्थानीय न्यायालय में प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर लखनऊ लाया जाएगा। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रुप से महाराष्ट्र एटीएस के संजय नाइक, सागर बैंस, परवेज खान डीपीसी अतुल गायकवाड के अलावा उत्तर प्रदेश एटीएस के निरीक्षक अरूण कुमार राय,निरीक्षक कृष्ण मोहन राय
प्रवीण कुमार राय के अलावा मुख्य आरक्षी लालधारी यादव और कांस्टेबल मनीष सिंह, अरुण कुमार यादव और दिलीप कुमार शामिल रहे।
त्यागी
वार्ता
More News
दंगा,कर्फ्यू जमाने की बात,अब है विकास का साम्राज्य: योगी

दंगा,कर्फ्यू जमाने की बात,अब है विकास का साम्राज्य: योगी

18 Apr 2024 | 6:18 PM

बुलंदशहर, 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के शासनकाल में दंगा और कर्फ्यू आम बात थी जबकि उनकी सरकार में सदृढ़ कानून व्यवस्था के चलते विकास का साम्राज्य है।

see more..
दादा की कर्मभूमि में जयंत चौधरी हुए लोगों से रूबरू

दादा की कर्मभूमि में जयंत चौधरी हुए लोगों से रूबरू

18 Apr 2024 | 6:14 PM

बागपत 18 अप्रैल (वार्ता) अपनी पुश्तैनी सीट बागपत को वापस पाने के लिए राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) मुखिया जयंत चौधरी जी जान से जुट गए है।

see more..
झांसी-ललितपुर लोकसभा सीट से बसपा ने घोषित प्रत्याशी को किया निष्कासित

झांसी-ललितपुर लोकसभा सीट से बसपा ने घोषित प्रत्याशी को किया निष्कासित

18 Apr 2024 | 6:08 PM

झांसी 18 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव 2024 के लिए लगभग सभी दलों ने अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर दी है । इस क्रम में बुंदेलखंड की झांसी -ललितपुर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी ( बसपा) ने राकेश कुशवाहा को अपना आधिकारिक प्रत्याशी घोषित किया था लेकिन इस फैसले के मात्र चंद दिनों बाद ही पार्टी ने उम्मीदवार पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए निष्कासित कर दिया है।

see more..
image