Friday, Apr 26 2024 | Time 03:21 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


जालौन: पानी के अभाव मे इंसानों के साथ मवेशी और पक्षी भी हलकान

जालौन 8 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के जालौन में बढते तापमान के बीच प्रशासन की लापरवाही के कारण गांवों में बने तलाब सूखे पड़े हैं इसके कारण लोगों को जहां पानी की तलाश में दूर दूर तक भटकना पड़ रहा है वहीं मवेशियों की जान पर बन रही है।
जिलाधिकारी मन्नार अख्तर के स्पष्ट दिशा निर्देशों के बावजूद विकास खंड कोच और कदौरा में तालाबों को न तो नहर के पानी से भरा जा रहा है और न ही बम्बों से पानी छोड़ा जा रहा है। ऐसे में झुलसा देने वाली गर्मी में इंसानों के साथ साथ मवेशी और पशु पक्षी भी हलकान हो रहे हैं। बढ़ते तापमान का असर सीधे पानी पर पड़ा जिसके चलते जलस्तर लगभग 10 से 15 फीट नीचे चला गया और क्षेत्र में लगे हैंड पंप जवाब दे गये हैं। इस कारण गंभीर पेयजल जल संकट पैदा हो गया है।
यूं तो जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों ग्राम सचिव के अलावा उप जिलाधिकारियों को पेयजल समस्या से निपटने के लिए कड़े निर्देश दिए किंतु जमीनी हकीकत देखी जाए तो अभिलेखों में भले ही सक्षम अधिकारी क्रॉस चेकिंग कर रहे हो या तालाबों के भरने की अभिलेखों में सूचना भेज रहे हो किंतु कदौरा ब्लाक के गांव सुरती , राशन, अलीपुर अलीपुर, लोहार गांव, मटरा ,वर्दोली और अरमोरी के ग्राम प्रधानों ने बताया कि जिलाधिकारी जालौन के निर्देश तालाब भरने की लिए अवश्य मिले हैं किंतु तालाब भरने के लिए यदि राजकीय नलकूप है तो वह तकनीकी दोष के कारणों खराब पड़ा है और यदि निजी नलकूप है तो निजी नलकूप चालक तालाब में निशुल्क पानी नहीं भरना चाहते।
ग्रामीण नरेंद्र कुमार, परम सिंह, रामगोपाल, बृजमोहन, सत्तार अली ,अमजद खान, प्रभु दयाल और रामेश्वर ने बताया कि तालाब ना भरने से मवेशियों के लिए पेयजल संकट तो है ही साथ ही क्षेत्र में पक्षी भी परेशान हैं वही वाटर लेवल नीचे गिरने से हैंडपंप भी पानी देना बंद कर गए हैं और यदि जल निगम के अधिकारियों से हैंडपंप के दुरुस्त करवाने के लिए सूचना दी जाती है तो वह ग्रामीणों की समस्या को तरजीहनहीं देते ।
इसी तरह कोंच विकासखंड के ग्राम चतुर्रा, सतोह किसनपुर,पचीपुरा के प्रधानों अरविंद कुमार, अजय पटेल, माया देवी और आरती देवी ने बताया संसाधनों के अभाव में गांव के तालाब सूखे पड़े हैं। कदौरा ब्लाक उसरगांव में तालाब जंगली घास से पटा पड़ा है इसी तरह सरावन के गौहनी गांव का तालाब गंदगी से पटा पड़ा। तालाबों की दुर्दशा होने से तालाबों में पानी नहीं धूल उड़ रही है तो कहीं कूड़े के ढेर लगे हैं । मवेशी एवं जंगली जानवर पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं।
सं सोनिया
वार्ता
More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image