Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:43 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


इटावा मे पेंशन योजना मे जांच के नाम पर अटके पड़े हैं हजारों आवेदन

इटावा, 09 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में जांच के नाम पर अटके पड़े 5253 पेंशन आवेदन गरीबों को लेकर मोदी सरकार के गंभीर रवैये को मुंह चिढ़ा रहे हैं।
जिला समाज कल्याण अधिकारी शिशुपाल सिंह ने रविवार को बताया कि पेंशन योजना के आवेदन जन सेवा केंद्र से ऑनलाइन होते हैं जिनकी जांच ब्लॉक एवं तहसील स्तर पर होती है। जांच में जो पात्र पाए जाते हैं। वह जांचकर्ता के माध्यम से ही सीधे लखनऊ पोर्टल पर पहुंच जाते हैं। बाद में पात्रों की सूची समाज कल्याण दफ्तर आती है। विभाग से पुष्टि होने पर पेंशन शुरू हो जाती है। जांच में ही आवेदन लंबित हैं। संभव है कि चुनाव के चलते इसमें देरी हुई हो।
उन्होने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन के ब्लॉक स्तर पर 4407 व निकाय स्तर पर 846 फॉर्म जांच में लंबित पड़े हैं। इनमें ब्लॉक स्तर पर सबसे अधिक बढ़पुरा में 1348, बसरेहर में 784, भरथना में 655, ताखा में 628, महेवा में 544, चकरनगर में 237, जसवंतनगर में 122 व सैफई में 89 आवेदन लंबित हैं। निकाय क्षेत्र के तहत इटावा में 539, भरथना में 134, बकेवर में 73, इकदिल में 55, लखना में 37 व जसवंतनगर में 8 आवेदन लंबित हैं। वृद्धावस्था के कुल 5253 फॉर्म जांच में लंबित पड़े हुए हैं।
पेंशन की आस में फिलहाल गरीब बुजुर्ग और विधवा महिलाएं भीषण गर्मी में कलक्ट्रेट और बैंक के चक्कर काट रहे हैं। इनमें तमाम आवेदन तीन साल पुराने हैं और गरीब आवेदक को अब तक पेंशन मिलना शुरू नहीं हुई है। वृद्धावस्था के सर्वाधिक 1348 आवेदन बढ़पुरा ब्लॉक में फंसे पड़े हैं।
सं प्रदीप
जारी वार्ता
More News
image