Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:28 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


औरैया में लापरवाही बरतने पर चार पुलिसकर्मी निलंबित

औरैया, 19 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के औरैया में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि अछल्दा क्षेत्र के ग्राम नदूपुर में मंगलवार रात एक तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे दीपू और देवेन्द्र सिंह की मोटरसाइकिल हिस्ट्रीशीटर बदमाश बबलू सिंह उर्फ प्रदीप की बाइक से भिड़ गयी थी जिसके बाद बदमाश ने अपने साथियों के साथ दोनों को जमकर पीटा। गम्भीर रूप से घायल युवकों को सीएचसी अछल्दा में भर्ती कराया था।
घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित सीएचसी पहुंच थे और घायलों से जानकारी हासिल कर पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति को बताया। घटना में पाया गया कि बबलू उर्फ प्रदीप यादव एक दबंग हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। वह क्षेत्र में खुलेआम घूमता है। उन्होंने इसके लिये क्षेत्र के हल्का प्रभारी देवेन्द्र प्रसाद, सहायक प्रभारी देवी सहाय, बीट आरक्षी सूरज कुमार और राकेश चौधरी को दोषी माना और प्रथम दृष्टया उक्त पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
इसके साथ ही अपराधी बबलू यादव को शीघ्र गिरफ्तार किये जाने के निर्देश दिये हैं।
सं प्रदीप
अवधेश

वार्ता
image