Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:42 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


किसानो को खाद बीज समय से मुहैया कराये अधिकारी : योगी

गोरखपुर 22 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि किसानो को खाद बीज समेत अन्य साजोसामान समय से उपलब्ध कराने के लिये विभाग अापसी तालमेल के साथ काम करें।
मदन मोहन मालवीय प्राविधिक विश्वविद्यालय में इनोवेटिव फारमर्स मीट में किसानों को सम्बोधित करते हुए श्री योगी ने कहा कि खेत में जिस तत्व की आवश्यकता है, उसे ही डाले तथा उर्वरक तत्वों के डालने से लागत कम होगी और किसानों की आय में वृद्धि होगी।
उन्होंने कहा कि किसानों को नई तकनीक और पारम्परिक खेती के साथ पशुपालन, सब्जी उत्पादन एंव अन्य कृषि संबंधी कार्यों के लिए जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य है यदि सी.आई.आई.सी. एंव अन्य लोगों को साथ मिलता रहा तो किसानों की आय दोगुनी होगी।
श्री योगी ने कहा कि सरकार बनने के पहले वर्ष में 17 लाख मीट्रिक टन तथा दूसरे वर्ष 52 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई थी और इस वर्ष अभी तक यह खरीद चल रही। किसानों को उनकी फसल का मूल्य 1860 रूपये प्रति कुंतल के हिसाब से सीधे उनके खाते में भेजा जा रहा है।
उदय प्रदीप
जारी वार्ता
More News
जनता की संपत्ति हड़पने से पहले विपक्ष का मोदी से निपटना पड़ेगा: मोदी

जनता की संपत्ति हड़पने से पहले विपक्ष का मोदी से निपटना पड़ेगा: मोदी

25 Apr 2024 | 5:08 PM

आगरा, 25 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और इंडिया समूह पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग जनता की संपत्ति हड़पने की साजिश रच रहे हैं। उनकी योजना है कि विरासत टैक्स लगाकर जनता की आधी संपत्ति पर कब्जा कर लिया जाए। ऐसा कोई भी पाप करने से पहले उनको मोदी से निपटना पड़ेगा।

see more..
image