Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:04 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


झांसी मंडल में वृक्षारोपण तैयारियों को लेकर प्रशासन हुआ सख्त

झांसी 26 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश में झांसी के प्रभारी मंडलायुक्त ने वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण के पहले विभिन्न सरकारी विभागों में तैयारियों पर गहरा असंतोष व्यक्त किया और आदेश दिया कि यदि एक सप्ताह के भीतर लक्ष्य के सापेक्ष गड्ढे नहीं खोदे गये तो कार्रवाई की जायेगी।
जिलाधिकारी/प्रभारी मण्डलायुक्त शिव सहाय अवस्थी ने आयुक्त सभागार में वर्ष 2019-20 में कराये जा रहे वृक्षारोपण हेतु पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा निःशुल्क पौधा उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध के साथ ही गढढा खुदान की समीक्षा करते हुए बुधवार को कहा कि मण्डल के एक दर्जन से अधिक विभाग है, जिनकी गढढा खोदन प्रगति शून्य है। यदि एक सप्ताह में लक्ष्य के सापेक्ष गढढा खोदन कार्य पूर्ण नही किया जाता है, तो कार्यवाही की जाएगी। कृषि विभाग अपनी विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी कृषकों को 5-5 पौधे लगाये जाने हेतु प्रेरित करे। सम्पूर्ण मण्डल में ग्राम प्रधान व सचिव के साथ बैठक करते हुए अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण कराया जाए। वृक्षारोपण हेतु पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग निःशुल्क पौधो की व्यवस्था कर रहा है।
उन्होंने कहा कि 3 जुलाई को पुनः समीक्षा होगी और शून्य प्रगति होने पर विभागीय अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी।प्रभारी मण्डलायुक्त ने समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मण्डल का पौधारोपण लक्ष्य 67,70,306 है। इस लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाना है। अतः विभाग रणनीति बनाकर कार्य करे। उन्होने जिलेवार समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद झांसी में गढढा खोदन प्रगति बेहद असंतोषजनक है, इसमे जल्द सुधार लाया जाए। बैठक में उन्होने उद्योग विभाग, लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग, बेसिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा सहित अन्य विभाग, जिनकी प्रगति शून्य है। उन्हे त्वरित गति से कार्य करने के निर्देश दिए।
श्री अवस्थी ने कहा कि अधिक से अधिक क्षेत्र को चिन्हित करे ताकि वहां वृक्षारोपण किया जा सके। विभागीय लक्ष्य अवशेष रहने पर उक्त लक्ष्य की पूर्ति ग्राम्य विकास विभाग द्वारा सुनिश्चित की जायेगी इसलिए ग्राम्य विकास विभाग अपनी तैयारियां अभी से पूर्ण कर ले।लोक निर्माण विभाग अपने मार्गो के दोनो ओर वृक्षारोपण करे तथा बेसिक शिक्षा विभाग स्कूलो में खाली पड़ी भूमि पर वृक्षारोपण करे। उद्योग विभाग क्रेशर एसोसियन के साथ क्रेशर के आस- पास वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाये ताकि क्षेत्र में पर्यावरण को सुधारा जा सके। प्रभारी मण्डलायुक्त ने कृषि विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि विभागीय योजनाओ के लाभार्थी कृषको को फलदार पौधो का रोपण करने के लिए प्रेरित करे। विशेष रुप से खेत तालाब योजनान्तर्गत बने तालाबों के किनारे अवश्य ही वृक्षारोपण किया जाए। क्षेत्र में भ्रमण के दौरान जागरुक करे कि किसान व अन्य ग्रामीण अधिक से अधिक वृक्षारोपण करे, जो भी पौधे चाहिए, उन्हें निःशुल्क दिये जाएंगे। बैठक में वन संरक्षक ए.के. सिंह ने बताया कि मण्डल में वृक्षारोपण के लक्ष्य के सापेक्ष गड्ढा खोदन का जो कार्य किया गया है, वह अभी पीएसएम पोर्टल पर अपलोड नही है, इस कारण प्रगति अच्छी नही है। लेकिन प्रदेश में 12 जोन बनाये गये है उनमें हमारा जोन 5 वें नम्बर पर है। उन्होने कहा कि विभाग गड्ढा खोदन की रिपोर्ट हमे दे ताकि उसे पीएसएम पोर्टल पर अपलोड किया जा सके। अभी तक मण्डल 294389 गढढे ही पीएसएम पोर्टल पर अपलोड है, जबकि विभागो द्वारा लगभग 5 लाख गढढों की सूचना दी गयी है।
समीक्षा के दौरान वन संरक्षक ने बताया कि वृक्षारोपण के लिए पौध निःशुल्क दी जाएगी। विभाग नोडल अधिकारी नामित करे जो नर्सरी से पौध लेंगे। वन विभाग द्वारा 4 श्रेणी में वृक्षारोपण किया जा रहा है। प्रथम श्रेणी में ऐसे कृषक जो स्वयं के संसाधन से स्वयं की भूमि जिस पर वृक्षारोपण करेगे। द्वितीय श्रेणी में ऐसे कृषक की भूमि जिस पर ग्राम पंचायत द्वारा वृक्षारोपण कराया जाएगा, पौध वन विभाग निःशुल्क उपलब्ध कराएगा। तृतीय श्रेणी मे अन्य विभागों के परिसर या राजस्व भूमि जिस पर ग्राम प्रधानो द्वारा वृक्षारोपण कराया जाएगा, उन्हे भी पौध निःशुल्क उपलब्ध करायी जाएगी। चतृर्थ श्रेणी में वन विभाग अपनी भूमि पर वृक्षारोपण करेगा।
उन्होंने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए सभी विभाग एकजुट होकर कार्य करे, वन विभाग द्वारा उन्हे तकनीकी जानकारी दी जाएगी। वर्षा प्रारम्भ होने से पूर्व गड्ढा खादेन कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाए ताकि पौधा जीवित रहे।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, डीएफओ डॉ. एम.के.शुक्ला, जेडीसी आर.बी. भास्कर, सचिव जेडीए त्रिभुवन विश्वकर्मा, एडी स्वास्थ्य डॉ. सुमन बाबू मिश्रा, डीडी उद्यान भैरम सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
सोनिया
वार्ता
More News
जनता की संपत्ति हड़पने से पहले विपक्ष का मोदी से निपटना पड़ेगा: मोदी

जनता की संपत्ति हड़पने से पहले विपक्ष का मोदी से निपटना पड़ेगा: मोदी

25 Apr 2024 | 5:08 PM

आगरा, 25 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और इंडिया समूह पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग जनता की संपत्ति हड़पने की साजिश रच रहे हैं। उनकी योजना है कि विरासत टैक्स लगाकर जनता की आधी संपत्ति पर कब्जा कर लिया जाए। ऐसा कोई भी पाप करने से पहले उनको मोदी से निपटना पड़ेगा।

see more..
image