Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:24 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


कुख्यात बदन सिंह उर्फ बद्दो को भगाने में मदद करने वाला गिरफ्तार

लखनऊ, 26 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फाेर्स (एसटीएफ) ने आजीवन कारावास के सजायफता कुख्यात अपराधी बदन सिंह उर्फ बद्दो को पुलिस अभिरक्षा से भगाने की घटना के वाॅछित 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी पपीत कुमार को बुधवार शाम मेरठ से गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि आजीवन कारावास के सजायफता कुख्यात अपराधी बदन सिंह उर्फ बद्दो को षडयन्त्र रचकर पुलिस अभिरक्षा से भगाने
की घटना का आरोपी 25000 का इनामी पपीत कुमार अपने किसी परिचित से मिलने आज मेरठ के ब्रहमपुरी
क्षेत्र में मुकुट महल होटल के पास आने वाला है। इस सूचना पर नोएडा की एसटीएफ टीम ने बताये गये स्थान पर पहुंचकर लगभग साढ़े पांच बजे पपीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ पर पपीत कुमार ने बताया कि उसका छोटा भाई चीकू वर्ष 2003 से मुकुट महल होटल, मेरठ में मैनेजर का काम करता था जहाॅ पर उसका भी आना-जाना रहता था। यहीं पर चीकू के माध्यम से बदन सिंह उर्फ बद्दो से मुलाकात हुई जो अब तक चली आ रही है। वर्ष 2015 में बदन सिंह उर्फ बद्दो के माध्यम से कुख्यात अपराधी सुशील मूॅछ से 3-4 बार मुलाकात हुई थी। वर्ष 2011 में जमीनी रंजिश के चलते संजय गुर्जर तत्कालीन जिला पंचायत सदस्य, मेरठ की 23-09-2011 काे हत्या कर दी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना सदर बाजार मेरठ पर मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें बदन सिंह , भूपेन्द्र बापर, सुशील मूॅछ के साथ वह भी जेल गया था और लगभग डेढ़ महीने
जेल में रहा था। पूछताछ पर आगे बताया कि दो जून 2018 काे संजय गुर्जर के पिता मेहरचन्द की भी हत्या कर दी थी, जिसके सम्बन्ध में परतापुर, मेरठ पर मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें वह फरार है और कुर्की की कार्यवाही चल रही है।
श्री सिंह ने पकड़े गये आरोपी ने यह भी बताया कि इसी साल 28 मार्च को अहतेशाम इलाही निवासी शाहनत्थन, गुदडी बाजार, कोतवाली नगर मेरठ ने फोन करके मुकुट महल होटल, मेरठ पर बुलाया था, जहाॅ पर लल्लू मक्कड़, साेनू
सहगल, अहतेशाम, जवाहरलाल, बंटी आदि पहले से ही मौजूद थे, वहीं पर अदालत से पेशी के बाद फतेहगढ़ जेल में बन्द आजीवन कारावास का सजायफता कुख्यात अपराधी बदन सिंह उर्फ बद्दो काे भगा दिया था। गिरफ्तार आरोपी को मेरठ के ब्रहमपुरी थाने में दाखिल करा दिया । आगे की विधिक कार्रवाई ब्रहमपुरी और परतापुर पुलिस द्वारा की जा रही
है।
त्यागी
वार्ता
More News
image