Friday, Apr 26 2024 | Time 04:30 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मथुरा में चन्द्रग्रहण के दौरान खुला रहेगा द्वारकाधीश मंदिर

मथुरा, 15 जुलाई (वार्ता)उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित प्राचीन द्वारकाधीश मंदिर मंगलवार को पड़ने वाले चन्द्रग्रहण के दौरान खुला रहेगा।
मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी राकेश तिवारी ने सोमवार को यहां बताया कि ग्रहण के कारण मंगलवार की आधी रात बाद मंदिर खुलेगा। चन्द्र ग्रहण मंगलवार की रात एक बजकर 30 मिनट से चार बजकर 30 मिनट तक पड़ेेगा इसलिए इस दौरान मंदिर खुला रहेगा।
उन्होंने बताया कि 16 जुलाई को शयनभोग आरती के बाद मंदिर बन्द हो जाएगा लेकिन ग्रहण के दौरान यानी एक बजकर 30 मिनट से चार बजकर 30 मिनट तक मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा।
ग्रहण के दौरान बांकेबिहारी मंदिर वृन्दावन समेत ब्रज के सभी प्रमुख मंन्दिर 16 जुलाई को बन्द रहेंगे।बांके बिहारी मंन्दिर के प्रबंन्धक मुनीश शर्मा ने बताया कि ग्रहण के कारण 16 जुलाई को मंदिर के दर्शनों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। इस दिन राजभेाग आरती 11बजकर पांच मिनट पर होगी तथा मंदिर 11 बजकर दस मिनट में बंद हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार शयन भोग आरती 16 जुलाई को ही तीन बजकर 45 मिनट पर होगी और मंदिर तीन बजकर 50 मिनट पर बंद हो जाएगा। इसके बाद ग्रहण के दौरान भी मंदिर बंद ही रहेगा और मंदिर अगले दिन ही खुलेगा।
मथुरा में ग्रहण के दौरान बहुत से धार्मिक लोग यमुना किनारे विश्रामघाट पर आराधना करते हैं। वे ग्रहण लगने के ठीक पहले यमुना में स्नान कर गोपाल सहस़्त्रनाम या विष्णु सहस्त्रनाम अथवा गायत्री मंत्र या गुरू के दिए मंत्र का जाप करते हैं तथा ग्रहण के मध्य में एक बार यमुना में पुनः स्नान करते हैं। उनका अंतिम यमुना स्नान ग्रहण की समाप्ति पर यानी मोक्ष पर होता है।
सं भंडारी
वार्ता
More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image