राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Jul 16 2019 6:52PM प्रेमी ने उजाड़ा नवविवाहिता का सुहागसहारनपुर, 16 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के बिहारीगढ़ क्षेत्र में कथित रूप से एक युवक ने अपनी प्रेमिका के पति की हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि शाहपुरगाढ़ा गांव निवासी शेरसिंह के पुत्र नरसिंह की दो महीने पहले बिहारीगढ़ क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में विवाह हुआ था। नरसिंह पत्नी के साथ पांच दिन पहले अपनी ससुराल गया था। उसका शव सोमवार देर शाम एक पेड़ पर लटका मिला। मृतक के भाई प्रदीप सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसकी भाभी के गांव में किसी अन्य युवक से प्रेम संबंध थे, जिसके चलते उसके प्रेमी रिंकू ने नरसिंह की हत्या कर दी। रिंकू फिलहाल फरार है जिसकी तलाश जारी है।सं प्रदीपवार्ता