Thursday, Apr 25 2024 | Time 10:59 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


योगी ने दैवीय आपदा में मारे गये 14 लोगों की मृत्यु पर किया शोक व्यक्त

योगी ने दैवीय आपदा में मारे गये 14 लोगों की मृत्यु पर किया शोक व्यक्त

लखनऊ, 16 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जिलों में दैवीय आपदा की घटनाओं में मारे गये 14 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

उन्होंने इन आपदाओं में दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदनाएं भी व्यक्त की हैं।

यह जानकारी मंगलवार को यहां राज्य सरकार के प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने सम्बन्धित जिलाधिकारियों को दैवीय आपदाओं में दिवंगत लोगों के परिजनों को 04-04 लाख रुपए की राहत राशि तत्काल वितरित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दास्त नहीं होगी। संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ितों के साथ है और उनकी हर सम्भव मदद के लिए तत्पर है।

प्रवक्ता ने बताया कि आज प्राप्त सूचनाओं के उन्नाव एवं बलिया जिले में आंधी-तूफान से 01-01, बरेली, मुजफ्फरनगर और प्रतापगढ़ में अतिवृष्टि से 01-01, शाहजहांपुर में बिजली गिरने से 01 एवं मुरादाबाद में 02, अम्बेडकरनगर तथा प्रतापगढ़ में सर्पदंश से 01-01, पीलीभीत में 02, तथा प्रयागराज में नदी में डूबकर 01 तथा आजमगढ़ में जंगली सुअर के हमले में 01 व्यक्ति की मृत्यु हुई है। इस प्रकार कुल 14 लोगों की मृत्यु हुई है।

त्यागी

वार्ता

More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image