Thursday, Mar 28 2024 | Time 15:38 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


जौनपुर में दो वकीलों समेत 11 पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज

जौनपुर में दो वकीलों समेत 11 पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज

जौनपुर , 21 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मछलीशहर कोतवाली पुलिस ने अवकाश प्राप्त प्राचार्य की तहरीर पर दो अधिवक्ताओं समेत 11 आरोपियों के विरुद्ध जालसाजी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

आरोपियों पर पर बैनामा एवं राजस्व अभिलेखों में हेराफेरी कर करोड़ों की जमीन हड़पने की साजिश रचने का आरोप है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के मछलीशहर कोतवाली पुलिस ने प्रयागराज जिले के आवास विकास कालोनी झूंसी निवासी रिटायर्ड प्राचार्य डा. मयाशंकर सिंह ने कोतवाली में तहरीर दी । तहरीर के अनुसार नामजद आरोपितों में तहसील में वकालत करने वाले मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के गड़िया गांव निवासी लाल बहादुर पटेल एवं धौरहरा निवासी चंद्रेश कुमार तिवारी, विमल पांडेय , पकड़ी मौहल्ला निवासी अमित कुमार गुप्ता, हितेश, साहबगंज मोहल्ला निवासी नबीबक्श, मो. जफर, मो. अनवर अली, प्रेम कुमार जायसवाल, कमालपुर निवासी सूमेलाल, वसीकानवीस सालिग राम पटेल शामिल हैं।

तहरीर के मुताबिक आरोपितों ने डा. मया शंकर सिंह की भीखपुर गांव स्थित 1.200 हेक्टेयर भूमि के तत्कालीन उप निबंधक की सांठगांठ से फर्जी कागजात तैयार कराकर बैनामे के बाद खतौनी में अमल दरामद करा दिया है। आरोप है कि भूमाफियाओं ने करोड़ों की जमीन हड़पने की साजिश रचकर यह कूटरचना की। वहीं आरोपित अधिवक्ताओं का कहना है कि उन पर आरोप निराधार हैं। उक्त प्रकरण से उनका कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

सं त्यागी

वार्ता

image