Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:48 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उप्र लखनऊ समेत अनेक स्थानों पर बारिश

लखनऊ, 26 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लखनऊ, मेरठ समेत अन्य जिलों में शुक्रवार को हुई भारी बारिश से निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को परेशानी हुई ।
मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ 33़ 06 मिमी, मेरठ में 28़ 04 ,कानपुर शहर में 27़ 02 मिमी, हरदोई में 16 मिमी, बस्ती में 11 मिमी, मुरादाबाद में 10 बरेली में 11़ 08 मिमी, मुजफ्फरनगर में 09़ 06 मिमी, इटावा में 8़ 00 मिमी, अलीगढ़ 07़ 04 मिमी बारिश रिकार्ड हुई । इसके अलावा राज्य के अधिकांश जिलों से बारिश होने की सूचना है।
उन्होंने बताया कि फतेहगढ़ में अधिकतम तापमान 34़ 04 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लखनऊ में अधिकतम तापमान 31़ 01 और न्यूनतम 25़ 06 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है । मेरठ में अधिकतम तापमान सामान्य से चार कम 29़ 04 डिग्री जबकि न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में राज्य के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है ।
त्यागी
More News
जनता की संपत्ति हड़पने से पहले विपक्ष का मोदी से निपटना पड़ेगा: मोदी

जनता की संपत्ति हड़पने से पहले विपक्ष का मोदी से निपटना पड़ेगा: मोदी

25 Apr 2024 | 5:08 PM

आगरा, 25 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और इंडिया समूह पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग जनता की संपत्ति हड़पने की साजिश रच रहे हैं। उनकी योजना है कि विरासत टैक्स लगाकर जनता की आधी संपत्ति पर कब्जा कर लिया जाए। ऐसा कोई भी पाप करने से पहले उनको मोदी से निपटना पड़ेगा।

see more..
image