Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:53 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


वाराणसी खेत में करंट लगने से पूर्व ग्राम प्रधान समेत दो किसानों की मृत्यु

वाराणसी, 26 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में वाराणसी के चोलापुर क्षेत्र में सिंचाई करने गए किसान एवं पूर्व ग्राम प्रधान समेत दो लोगों की शुक्रवार को बिजली की चपेट में आने से मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बसांव गांव के निवासी मन्ना राम और यहां के पूर्व ग्राम प्रधान नखड़ू राम की बिजली की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। मन्ना अपने खेत में सिंचाई करने गया था। इसी दौरान वह उसकी चपेट में आकर जमीन पर गिर गया। उसे छटपटता देख पास के खेत में मौजूद पूर्व प्रधान नखड़ू बचाने के लिए गया और वह भी उसकी चपेट में आ गया और दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर गांव की बिजली आपूर्ति बंद करवायी।
उन्होंने बताया कि फसल को आवारा जानवरों से बचाने के खेत को तार से घेरा बनाया हुआ था, जो बिजली के खंभे के संपर्क थे। दो लोगों की मृत्यु के लिए बिजली विभाग की लापरवाही बताते हुए नाराज ग्रामीणों ने सिंधौरा-भोजूबीर मार्ग जाम कर काफी देर तक विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी उचित मुआवजे की मांग कर रहे थे।
पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनाकरियों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और उनकी मांगें मानने के आश्वासन के बाद मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
बीरेंद्र त्यागी
वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image