Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:28 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बलरामपुर में पुलिस ने शुरू की रोजगार मुखबिर योजना

बलरामपुर , 29 अगस्त (वार्ता ) उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिला पुलिस ने सूबे में पहली बार बेरोजगारों को अपराधियो की धड़पकड़ में पुलिस का सहयोग कर पारिश्रमिक देने की मुखबिर रोजगार योजना की अनूठी पहल की है।
पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने सोमवार को यहां बताया कि जिले के विभिन्न थानाक्षेत्रों में अपराधों की रोकथाम और अपराधियों की धड़पकड़ में जनसहयोग के लिये मुखबिर रोजगार योजना की शुरुआत की गयी है। उन्होने बताया कि इस योजना में अलग अलग प्रतिबंधित सामग्रियों की बरामदगी करवाने पर भिन्न धनराशि पारिश्रमिक स्वरूप दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि जिले के सभी तेरह थानाक्षेत्रों में फिलहाल चोरी की मोटरसाईकिल व कट्टा पर एक हजार और अवैध पिस्टल पकड़वाने पर पांच रुपये नकद दिये जाने की सिपाहियों द्वारा गांव गांव में डुगडुगी पिटवाकर मुनादी करवायी जा रही है। योजना की शुरुआत में ही चोरी की मोटरसाईकिले , कट्टा , शराब, गौ तस्कर और वाहन चोर को पकड़वाने वालों को सीक्रेट फंड से पंद्रह हजार रूपये दिये जा चुके है।
सं भंडारी
वार्ता
More News
image