Friday, Apr 19 2024 | Time 17:16 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बुलन्दशहर में धमकी देकर रुपया मांगने वाला कथित पत्रकार गिरफ्तार

बुलन्दशहर, 02 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर नगर कोतवाली क्षेत्र पुलिस ने आपत्तिजनक लेख छापकर और उसे चैनल पर चलाने की धमकी देने वाले एक कथित पत्रकार को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक (नगर) अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कई विद्यालयों के संचालक वासिक आजाद एवं डेरी व्यवसायी रिंकू मित्तल ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि अपने को एक राष्ट्रीय चैनल का रिपोर्टर बताने वाले नदीम खान ने उनसे 5-5 लाख रूपये रंगदारी की मांग की। पैसा न देने पर आपत्तिजनक लेख छापने और चैनल पर प्रसारित करने की धमकी दी। दोनों का आरोप है कि कथित पत्रकार कई दिन से सोशल मीडिया पर उनके बारे में अनाप शनाप पोस्ट लिख रहा था और उनको नोएडा में हुए बोट बाईक कांड में फसांने की धमकी दे रहा था।
उन्होंने बताया कि 31 जुलाई को कथित पत्रकार नदीम खान ने धमकी देकर व्यापारियों से 50 हजार रूपये एठ लिये थे। आरोपी एक अगस्त को फिर वासिक आजाद के घर आ धमका और पिस्टल दिखाते हुए जानसे मारने की धमकी देते हुए पैसे की मांग करने लगा । उन्होंने बताया कि व्यापारियों ने कथित पत्रकार का विडियो बना लिया और उसके द्वारा दी गयी धमकी और रूपये मांगने सारे मामले को रिकोर्ड कर लिया। आरोप है कि कथित पत्रकार पूर्व में भी कई व्यापारियों से कई लाख रूपये धमकी देकर ठग चुका है। इस सिलसिले में कोतवाली में आईपीसी की धारा 386, 500 व 504 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर शुक्रवार को कथित पत्रकार के घर पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार पत्रकार से
25 हजार की नगदी बरामद की है।
सं त्यागी
वार्ता
More News
आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के भाजपा जरुरी: योगी

आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के भाजपा जरुरी: योगी

18 Apr 2024 | 10:59 PM

बुलंदशहर, मेरठ, गाजियाबाद, 18 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के लिए मतदाताओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार मौका देने और उनके हाथ मजबूत करने की अपील की।

see more..
कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

18 Apr 2024 | 10:46 PM

लखनऊ, 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के सह संयोजक विकास अग्रहरि को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ कार्यकर्ता जबरन ले गये और उनके गले में भाजपा का अंगवस्त्र पहला कर फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी।

see more..
image