Saturday, Apr 20 2024 | Time 20:25 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


इटावा में रैंगिग से तंग छात्र यमुना मे कूदा

इटावा, 3 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश मे इटावा जिले के बकेवर इलाके में नौंवी कक्षा के छात्र ने रैंगिंग से परेशान होकर शनिवार को यमुना नदी में छलांग लगा दी हालांकि चरवाहों की सजगता से उसकी जान बच गयी।
पुलिस ने बताया कि जनता विद्यालय इंटर कालेज के कक्षा नौ का छात्र नितिन राठौर रैगिंग से परेशान होकर यमुना नदी में कूद गया हालांकि नदी किनारे बकरी चरा रहे चरवाहों ने तुरंत कूदकर उसे नदी से सुरक्षित निकाल लिया ।
पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि लवेदी क्षेत्र के ग्राम बरौली का रहने वाला नितिन अपने ही क्लास के तीन छात्रों की रैगिंग से काफी परेशान था । छात्र ने विद्यालय के पीटी शिक्षक से भी मामले की शिकायत की थी लेकिन उसकी बात को अनसुना कर दिया गया । शनिवार को जब वह विद्यालय गया तो छात्रों फिर उसके साथ रैगिंग की । इस पर वह परेशान होकर कक्षा से बाहर निकल आया और थ्री व्हीलर में बैठकर डिभौली घाट स्थित यमुना नदी के पुल पर पहुंचा । इसके बाद पुल से यमुना नदी में छलांग लगा दी।
नदी किनारे बकरी चरा रहे चरवाहों ने जब छात्र को डूबते हुए देखा तो वे नदी में कूद पड़े और नितिन को सुरक्षित निकाल लिया । इसके बाद उसे चकरनगर पुलिस को सौंप दिया । पुलिस का कहना है कि रैगिंग करने वाले छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए वे कालेज प्रशासन को कहेंगे।
पीड़ित छात्र नितिन राठौर ने बताया कि ग्राम उग्गरपुरा निवासी गोल्डी व दो अन्य छात्र उसे आये दिन परेशान करते थे । जिसकी शिकायत उसने विद्यालय के पीटीआई से शनिवार को की लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
प्रदेश के 30 जेलों से 176 बंदी उत्तीर्ण

प्रदेश के 30 जेलों से 176 बंदी उत्तीर्ण

20 Apr 2024 | 7:25 PM

प्रयागराज, 20 अप्रैल (वार्ता) एशिया की सबसे बड़ी परीक्षा संचालित करने वाली संस्था माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तर प्रदेश के 30 जेलों में बंद 196 बंदियों में से 176 उत्तीर्ण हुए हैं।

see more..
पहले चरण में कम मतदान से राजनीतिक दल पशोपेश में

पहले चरण में कम मतदान से राजनीतिक दल पशोपेश में

20 Apr 2024 | 7:23 PM

सहारनपुर, 20 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तर प्रदेश की सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और नगीना समेत पांचों सीटों पर गिरे मतदान ने सभी राजनीतिक दलों की उलझनें बढ़ा दी हैं।

see more..
image