Thursday, Apr 25 2024 | Time 01:36 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश-श्रीकांत संविदाकर्मी दो अंतिम लखनऊ

इस मौके पर प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं चेयरमैन पाॅवर कारपोरेशन आलोक कुमार ने कहा कि उपभोक्ताओं को निर्बाध व पर्याप्त बिजली मिले इसके लिए नीचे पायदान पर कार्यरत कार्मिकों को प्रशिक्षित कर उन्हें दक्षता प्रमाण पत्र दिया जायेगा। विभाग में वर्ष 2022 तक पर्याप्त कुशल एवं प्रशिक्षित श्रमिक उपलब्ध हों और उन्हें नये-नये कार्यों व तकनीक की जानकारी रहे, विद्युत दुर्घटनाओं में कमी आये, रोजगार के अवसर उपलब्ध हों व सुरक्षा मानकों पर खरे उतरें, इसके लिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण भारत सरकार द्वारा नामित संस्था पाॅवर सेक्टर स्किल काउंसिल एवं उ0प्र0 पाॅवर कारपोरेशन के संयुक्त तत्वावधान में 05 अगस्त से मार्च 2020 तक पांच चरणों में आयोजित किया जायेगा। इससे 22 हजार संविदा कर्मियों का कौशल विकास किया जायेगा। पांच दिन चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का पाठ्यक्रम 30 घंटे का होगा। इसमें चार दिन का गहन प्रशिक्षण और पांचवे दिन थर्ड पार्टी एसेस्मेन्ट होगा। इसमें जो उत्तीर्ण होगा उन्हें प्रमाण पत्र दिया जायेगा।
श्री शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। अनुरक्षण कार्यों में सावधानी बरतने, प्राथमिक चिकित्सा एवं अग्नि सुरक्षा पर प्रशिक्षण के साथ विद्युत संयंत्रो की सुरक्षा, शटडाउन की प्रक्रिया आदि पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण में 21 जिले, द्वितीय चरण में 11 जिले, तृतीय चरण में 15 जिले, चैथे चरण में 15 जिले तथा पांचवें चरण में 13 जिले चयनित किये गये।
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में पश्चिमांचल डिस्काॅम के पांच जिले, मध्यांचल के दो, दक्षिणांचल एवं पूर्वांचल के सात जिले शामिल किये गये हैं। उन्होंने बताया कि 19 अगस्त से प्रारम्भ हो रहे द्वितीय चरण में पश्चिमांचल का एक जिला, मध्यांचल, दक्षिणांचल व पूर्वांचल के तीन-तीन जिले शामिल किये गये हैं। दो सितम्बर से प्रारम्भ होने वाले तीसरे चरण में पश्चिमांचल व पूर्वांचल के तीन जिले, मध्यांचल के चार जिले व दक्षिणांचल के पांच जिले शामिल हैं। नौ सिम्बर से प्रारम्भ हो रहे चौथे चरण में पश्चिमांचल के दो, मध्यांचल के पांच, दक्षिणांचल के तीन एवं पूर्वांचल के पांच जिले शामिल हैं। 16 सितम्बर से प्रारम्भ होने वाले पांचवे चरण में पूर्वांचल व पश्चिमांचल के तीन, मध्यांचल के पांच दक्षिणांचल के दो जिले शामिल हैं।
कार्यक्रम में पाॅवर कारपोरेशन की प्रबंध निदेशक श्रीमती अपर्णा यू, उत्पादन एवं पारेषण के प्रबंध निदेशक सेन्थिल पांडियन सी0, निदेशक कार्मिक प्रशिक्षण एवं प्रशासन ए0के0 पुरवार, पाॅवर सेक्टर स्किल काउंसिल के सीईओ विनोद बिहारी के साथ लेसा एवं पाॅवर कारपोरेशन के उच्चाधिकारी तथा आउटसोर्स कार्मिक उपस्थित थे।
त्यागी
वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image