Thursday, Mar 28 2024 | Time 20:50 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


सम्भल में दो पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला ढाई लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर

सम्भल, 11 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश में सम्भल जिले के रजपुरा क्षेत्र में रविवार शाम हुई पुलिस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मियों का हत्यारोपी ढाई लाख रुपये का इनामी बदमाश शकील मारा गया।
मुठभेड़ के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए जबकि बुलेट प्रूफ जैकेट पहनने की वजह से पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद बाल-बाल बच गये।
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि सूचना मलने पर उनके नेतृत्व में मौलनपुर के जंगल में बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलानी शुरु कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश घायल हो गया । उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई। मुठभेड़ में मारे गये बदमाश की शिनाख्त दो पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले ढ़ाई लाख के इनामी शकील के रुप में की गई।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक के हाथ से रगड़कर गोली निकल गई जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हो गये। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मौके पर हथियार और कारतूस बरामद किए गये हैं । इस दौरान इसका एक साथी भागने में सफल रहा है।
गौरतलब है कि पिछले माह 17 जुलाई बुधवार को पुलिस कैदियों को वैन से मुरादाबाद जिला जेल से चंदौसी न्यायालय पेशी पर 24 बंदियों को पेशी के बाद वापस मुरादाबाद लेकर जा रही रही थी। शाम करीब पांच बजे बनियाठेर इलाके में धन्नूमल तिराहे के पास,चंदौसी ग्रीन कालोनी के समीप बदमाशों ने घात लगाकर पुलिस पर हमला कर अपने तीन साथियों को छुड़ा लिया था। बदमाशों ने पुलिसकर्मियों की आँखों में मिर्च पाउडर डालकर दो पुलिसकर्मियों बृजपाल (30) और हरेन्द्र(55) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बदमाश पुलिसकर्मियों के हथियार भी लूट ले गए थे।फरार हुए बदमाशों में से एक कमल को अमरोहा पुलिस अधीक्षक डा.विपिन ताडा के नेतृत्व में पुलिस ने मुठभेड़ में पहले ही मार गिरया था।
सं त्यागी
वार्ता
More News
मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

28 Mar 2024 | 6:27 PM

सहारनपुर, 28 मार्च (वार्ता) लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से अपने मत का सही इस्तेमाल करने की अपील करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्ति मिली है।

see more..
वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

28 Mar 2024 | 6:22 PM

पीलीभीत 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद वरुण गांधी ने लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद पीलीभीत के लोगों को पत्र लिख कर उनके प्रति अपनी करुणा का इजहार किया है।

see more..
image