Friday, Apr 19 2024 | Time 20:32 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बदायूँ में 50 दिनों में 24 से अधिक नवजातों की मृत्यु

बदायूँ 12 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बदायूं जिला महिला अस्पताल में संक्रमण के चलते पिछले 50 दिनों के दौरान 24 से अधिक नवजात शिशुओं की मौत हो चुकी है जबकि 30 से अधिक बच्चे जिदंगी मौत की लडाई लड रहे है। इतना सब कुछ हो जाने के बाद भी भी स्वास्थ्य विभाग अभी तक बच्चों की मौत के ठोस कारण नहीं खोज सका है।
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि महिला अस्पताल स्थित स्पेशल न्यू बॉर्न केयर यूनिट में संक्रमण फैलने से पिछले पचास दिनों में लगभग दो दर्जन बच्चों की मौत हो चुकी है और अभी भी लगभग 30 बच्चे जिंदगी-मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं । अस्पताल के डॉक्टर बच्चों को निजी अस्पतालों में रेफर कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने में लगे हुए हैं ।
प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0मंजीत सिंह से ने बताया कि अब तक जिन बच्चों की मौतें हुई हैं उनमें से सभी नवजात कुपोषण के शिकार थे और उनका बजन बहुत कम था। डॉ सिंह ने बताया कि कुपोषण के शिकार जिन बच्चों का वज़न अत्यधिक कम होता है उनको बचा पाना बहुत ही दुष्कर होता है और इलाज के दौरान अधिकतर ऐसे बच्चों की मौत हो जाया करती है। उन्होने किसी प्रकार के संक्रमण से नवजात बच्चों की मौत होने से इनकार करते हुए कहा कि स्पेशल न्यू बॉर्न केयर यूनिट में किसी भी प्रकार का कोई संक्रमण नहीं फैला है वहां सफाई इत्यादि का पूरा ध्यान रखा जा रहा है जिन बच्चों की भी मौत हुई है वह यादव कुपोषण का शिकार थे या फिर पूर्ण रूप से विकसित नहीं थे यही उनकी मौत की वजह रही है।
दूसरी ओर भर्ती बच्चों का इलाज करने वाले डाक्टर संदीप वार्ष्णेय का कहना है कि नवजात शिशुओं की मौत वहां पर फैले हुए संक्रमण की वजह से हुई है । डॉ संदीप का कहना है कि वार्ड में संक्रमण फैला हुआ है ।प्रत्येक तीन वर्ष में माइक्रो बायोलॉजिकल सर्वे एवं संक्रमण की जांच के लिये ब्लड कल्चर टेस्ट होना आवश्यक होता है लेकिप यह सुविधा जिला अस्पताल मैं उपलब्ध ही नहीं है।
उन्होंने बताया की अधिक संख्या में आने वाले बीमार शिशुओं की वजह से अस्पताल में बेड की बहुत कमी हो गई है जिसके कारण हालात ऐसे उत्पन्न हो गए हैं कि एक एक बेड पर दो-दो बच्चो को भर्ती कर मिटाया जा रहा है ऐसे में समस्या यह आती है कि कोई संक्रमण ग्रस्त बच्चा सामान्य अथवा कुपोषित बच्चे के साथ मिटा दिया जाता है तो उस बच्चे को भी संक्रमित होने का पूरा खतरा बना रहता है ।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शाम पांच बजे तक 57.54 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शाम पांच बजे तक 57.54 फीसदी मतदान

19 Apr 2024 | 6:56 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर शुक्रवार शाम पांच बजे तक औसतन 57.54 प्रतिशत मतदान संपन्न हो चुका था।

see more..
बसपा की छठी सूची में नौ नये नाम, दो के नाम बदले

बसपा की छठी सूची में नौ नये नाम, दो के नाम बदले

19 Apr 2024 | 6:52 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने लोकसभा चुनाव के लिये शुक्रवार को उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी। नयी सूची में नौ उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है जबकि वाराणसी और फिरोजाबाद में उम्मीदवार बदले गये हैं।

see more..
एनडीए 400 सीटें जीत कर सरकार बनायेगा: ओम प्रकाश

एनडीए 400 सीटें जीत कर सरकार बनायेगा: ओम प्रकाश

19 Apr 2024 | 6:50 PM

जालौन 19 अप्रैल (वार्ता) सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कबीना मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने दावा किया कि मौजूदा लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 400 सीटों पर जीत दर्ज करेगा।

see more..
झांसी: शातिर चोर पुलिस के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तार

झांसी: शातिर चोर पुलिस के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तार

19 Apr 2024 | 6:45 PM

झांसी 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में झांसी के प्रेमनगर थानाक्षेत्र में पुलिस और स्वाट टीम ने आम लोगों के साथ अधिकारियों के घरों को भी निशाना बनाने वाले शातिर चोर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

see more..
सुशासन और सुरक्षा ही मजबूत सरकार का आधार: योगी

सुशासन और सुरक्षा ही मजबूत सरकार का आधार: योगी

19 Apr 2024 | 6:36 PM

गाजियाबाद, 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सुशासन और सुरक्षा ही मजबूत सरकार का आधार है और जनता की इस उम्मीद पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार खरी उतरी है।

see more..
image