Saturday, Apr 20 2024 | Time 21:07 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


वाराणसी जेल का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

वाराणसी, 13 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश में वाराणसी के जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने मंगलवार को यहां जेल का औचक निरीक्षण कर कर वहां तय सुरक्षा मानकों और समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
श्रीर सिंह ने मुलाकातियों द्वारा बंदियों के लिए तय मात्रा से अधिक सामान लाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों से समुचित जांच करने तथा जरूरी सामान जेल की कैन्टीन से लेने को निर्देश दिये। उन्होंने जेल परिसर में एक वृद्ध द्वारा ठेला लगाकर नमकीन, बिस्कुट आदि की चीजें बेचते हुए पाये जाने पर अधिकारियों को चेतावनी दी कि भविष्य यदि अनाधिकृत तरीके से कोई व्यक्ति पाया गया तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने इस संबंध में जेल अधीक्षक को भी निर्देश किया।
जिलाधिकारी ने परिसर में जहां-तहां साबुन एवं सर्फ के बिखरे पैकेट को हटवाने के साथ ही जेल अधीक्षक से कहा कि जरूरत से ज्यादा नहीं मंगवाया जाये। बैरक में जगह-जगह साफ-सुथरे डस्टबिन रखवाने तथा पूरे परिसर की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया ।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी, अपर जिलाधिकारी नगर विनय कुमार सिंह आदि अधिकारी मौजूद थे।
बीरेंद्र त्यागी
वार्ता
image