Thursday, Apr 25 2024 | Time 09:28 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेेश-दिवस रक्षाबंधन योगी दो अंतिम लखनऊ

श्री योगी ने कहा कि 70 वर्षो से धारा 370 को लेकर जो आशंका आम लोगो में थी पहली बार इसका परिमार्जन हुआ। शेष भारत की तरह एक भारत, श्रेष्ठ भारत बना है। प्रकाश उत्सव के कार्यक्रम के अवसर पर गुरु नानक देव से जुड़े हुए पवित्र स्थलों के सुंदरीकरण और उनके संदेश को आमजन तक पहुंचाने की वृहत कार्य योजना को आगे बढ़ाया गया है। देश की स्वाधीनता या उसके आंदोलन की बात करते हैं तब हम सबके दिमाग में 1857 का चित्र सामने आ जाता है। यह हमारे लिए गर्व की बात है। 1857 की क्रांति हमारे उत्तर प्रदेश से शुरू हुई।
श्री योगी ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, ठाकुर रोशन सिंह, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां सभी महान क्रांतिकारियों को स्मरण करता हूँ। जिन्होंने गुलामी की बेड़ियों को तोड़ने के लिए भारत के स्वाधीनता पर अपना सर्वस्व निछावर किया। देश के सबसे बड़े प्रदेश की अपनी भूमिका होनी चाहिए इस उभरते हुए भारत में। उत्तर प्रदेश वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमिक्स में स्थापित हो उसमें हम सब का संकल्प होना चाहिए।
उन्होंने प्रयागराज कुंभ में अद्भुत आयोजन करने का सौभाग्य उत्तर प्रदेश सरकार को मिला। संदेश था कि यह सिर्फ धार्मिक आयोजन न हो, जिसे सफलता से पूरा किया है। उन्होंने 15वां प्रवासी भारतीय योजना भी उत्तर प्रदेश में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ । उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। निर्वाचन आयोग के सामने कहीं भी पुर्नमदान की नौबत नहीं आई।
श्री योगी ने इस मौके पर प्रदेश में चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आय दाेगुना करने की दिशा में काम कर रही है। किसान सम्मान योजना के तहत एक करोड़ से अधिक किसानों को लाभ पहुंचा है।
त्यागी
वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image