Thursday, Mar 28 2024 | Time 22:10 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


महोबा में वीर योद्धा आल्हा,ऊदल की स्मृति में आयोजित कजली मेला शुरु

महोबा, 16 अगस्त (वार्ता) मातृ भूमि की आन-बान और शान पर मर मिटने वाले बुंदेले वीर योद्धा आल्हा और ऊदल की स्मृति में आयोजित होने वाला बुंदेलखंड का सुप्रसिद्ध महोबा का कजली मेला शुक्रवार से आरंभ हो गया।
इस अवसर पर यहां पारंपरिक तौर पर एक भव्य और आकर्षक शोभायात्रा निकाली गई जिसमें आसपास के क्षेत्रों से जुटी करीब तीन लाख की भारी भीड़ ने सम्मलित हो ऐतिहासिक कीरत सागर सरोवर पहुंच सामूहिक रूप से कजली विसर्जन की रश्म का निर्वहन किया। इसके साथ ही रक्षाबंधन का पर्व भी यहां पूरे हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया।
उत्तर भारत मे सबसे प्राचीन और विशाल मेले के रूप में विख्यात महोबा के कजली मेले की परंपरागत शुरुआत यहां 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्राम के अमर शहीदों के बलिदान के साक्षी हवेली दरवाजा मैदान से हुई। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने फीता काटकर ओर झंडी दिखाकर कजली की शोभायात्रा को रवाना किया। बैंड बाजों और प्राचीन वाद्य यंत्रों की मधुर स्वर लहरियों के बीच हाथी, घोड़ा, ऊंट व कजली के पर्णपात्रो को सिर पर धारण किये सैकड़ो महिलाओं समेत ऐतिहासिक एवं धार्मिक परिवेश की अनगिनत झांकियों के साथ यह शोभायात्रा जब नगर के मुख्यमार्ग से होकर गुजरी तो सड़क के दोनों ओर उमड़ी भारी भीड़ ने पुष्पवर्षा कर इसका स्वागत किया।
मेले की 838 वी वर्षगांठ पर अब की यहां कजली की शोभायात्रा में हाथी पर सवार आल्हा, अश्वारूढ़ वीरऊदल एवं राजकुमार ब्रम्हा तथा कजली सहित डोली में सवार राजकुमारी चंद्रावल के प्रतीक पात्रों आदि की झांकिया लोगो के आकर्षण का केंद्र रही। मेले में उमड़े अपार जनसमूह के कारण सड़को में भारी भीड़ केचलते शोभायात्रा अपने डेढ़ किलोमीटर के निर्धारित मार्ग को चार घण्टे से भी अधिक समय मे तय करसकी। कीरत सागर सरोवर के तट पर सामूहिक कजली विसर्जन की रश्म सम्पन्न होते ही यहां आल्हामंच पर एक सप्ताह तक अनवरत चलने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमो की शुरुआत हुई।
विशुद्ध ग्रामीण परिवेश में बुंदेली लोक कला एवं संस्कृति का दिग्दर्शन कराने वाला कजली मेला महोबाके चंदेल साम्राज्य को बारहवीं शताब्दी में भुजरियों की लड़ाई में मिली विजयश्री की स्मृति में विजयउत्सव के रूप में आयोजित होता है। दिल्लीपति पृथ्वीराज चौहान ने तब यहां आक्रमण करके चंदेलराजा परमाल से युद्ध के बदले लोहे को छूकर सोने में परिवर्तित कर देने वालीष्पारस पथरीष्ए ओरचंदेल राजकुमारी चंद्रावल का डोला समेत पांच वस्तुएं सौगात में देने ओर उसकी आधीनता स्वीकार करलेने का फरमान भेजा था। सावन की पूर्णिमा के दिन एकाएक मातृभूमि पर आए संकट की खबर पाकर कन्नौज में तब निर्वासित जीवन गुजार रहे सेनानायकों आल्हा ओर ऊदल ने तत्काल महोबा कूच कर चौहान सेना से मुकाबला किया और युद्ध मे अप्रतिम शौर्य का प्रदर्शन कर न सिर्फ उसे बुरी तरहपराजित किया बल्कि खदेड़ कर भगाया। युद्ध के कारण महोबा में रक्षाबंधन का त्योहार नही मनाया जासका तथा कजली भी विसर्जित नही की जा सकी थी।
कजली मेला आयोजक महोबा संरक्षण एवं विकास समिति के सचिव और जिले के मुख्य विकासअधिकारी हीरा सिंह ने आज बताया कि 16 से 22 अगस्त तक आयोजित अबकी कजली मेले मेंआकर्षण के लिए गीत संगीत के सांस्कृतिक एवं खेलकूद के विभिन्न कार्यक्रमो के अलावा कीरत सागर तटपर पंडित दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय मेला व प्रदर्शनी भी आयोजित की गई है। मेला मंच पर दिनमें आयोजित कार्यक्रमो के अंतर्गत कृषिए उद्यानए समाज कल्याणए स्वास्थ्य आदि विभागों द्वारागोष्ठियों का आयोजन कर लोगो को शासन की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। जबकि संध्याकाल के कार्यक्रमो में विभिन्न विधाओं के कलाकार अपनी प्रस्तुति दी मेलार्थियों का मनोरंजन करेंगे।
सं त्यागी
वार्ता
More News
यादवलैंड में चार दशक से कांग्रेस को जीत की तलाश

यादवलैंड में चार दशक से कांग्रेस को जीत की तलाश

28 Mar 2024 | 6:31 PM

इटावा, 28 मार्च (वार्ता) ‘यादव लैंड’ के रूप में पहचान रखने वाले पश्विमी उत्तर प्रदेश के इटावा,मैनपुरी,कन्नौज,एटा, फिरोजाबाद और फर्रुखाबाद एक जमाने में कांग्रेस का मजबूत किला हुआ करते थे लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद इन क्षेत्रों में देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल के दुर्दिन शुरु हो गये जिससे पार्टी आज तक उबर नहीं सकी है।

see more..
मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

28 Mar 2024 | 6:27 PM

सहारनपुर, 28 मार्च (वार्ता) लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से अपने मत का सही इस्तेमाल करने की अपील करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्ति मिली है।

see more..
वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

28 Mar 2024 | 6:22 PM

पीलीभीत 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद वरुण गांधी ने लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद पीलीभीत के लोगों को पत्र लिख कर उनके प्रति अपनी करुणा का इजहार किया है।

see more..
image