Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:34 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


इटावा में सेमी हाईस्पीड ट्रेन से टकराया सांड़

इटावा , 17 अगस्त(वार्ता)उत्तर प्रदेश में कानपुर रेलखंड पर इटावा रेलवे स्टेशन के पास सेमी हाईस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस से गोवंश टकरा गये।
इटावा रेलवे स्टेशन अधीक्षक पूरन मल मीना ने शनिवार को यहां बताया कि नई दिल्ली से चलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह करीब नौ बजे इटावा रेलवे स्टेशन के पास पहुंची। इस बीच इंजन के सामने एक गाय और सांड़ आ गए। ट्रेन से गोवंश के टकराते ही उनके चिथड़े उड़ गए। इस दौरान एक सांड़ वंदे भारत एक्सप्रेस से टकराकर दूसरे ट्रैक पर जा गिरा। दूसरे ट्रैक पर आ रही हल्दिया एक्सप्रेस के इंजन से सांड़ का शव टकरा गया। इससे रेल इंजन का काउकैचर क्षतिग्रस्त हो गया प्रेशर पाइप फट गया।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में ट्रेन के इंजन का प्रेशर पाइप फट गया। ट्रेन आगे बढ़ी तो उसका इंजन भी फेल हो गया। सूचना पर टूंडला कंट्रोल रूम में खलबली मच गई। करीब दस मिनट बाद वंदेभारत एक्सप्रेस रवाना हो गई, वहीं हल्दिया एक्सप्रेस के फटे प्रेशर पाइप को ठीक करने कर्मी जुटे रहे। तीन घंटे बाद हल्दिया एक्सप्रेस को मालगाड़ी का इंजन लगाकर चलाया गया।
सं भंडारी
वार्ता
More News
image