Friday, Apr 19 2024 | Time 06:51 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में सोशल मीडिया का हो उपयोग:अवस्थी

लखनऊ,19 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने प्रदेश सरकार की योजनाओं का विभिन्न प्रचार माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ सोशल मीडिया (फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि) का भी उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
श्री अवस्थी सोमवार को यहां सूचना विभाग स्थित आडिटोरियम में सभी जिलाें के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में उन्हें निर्देशित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को सोशल मीडिया से जोड़ा जाय, ताकि तीव्र गति से लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी मिल सके, जिससे वे योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं व उपलब्धियों का समुचित प्रचार-प्रसार न करने वाले तथा कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
श्री अवस्थी ने कहा कि सूचना विभाग ही प्रत्येक व्यक्ति तक उसके समग्र विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी पहुंचाता है और प्रदेश की छवि को भी जनमानस के समक्ष प्रस्तुत करता है, इसलिए अधिकारियों की यह जिम्मेदारी है कि वह अपने महती कत्र्तव्यों एवं दायित्वों को समझें और उनका भली-भांति निर्वहन करें।
उन्होंने विभिन्न जिलों में बन रहे सूचना संकुल के विषय में जानकारी लेते हुये कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही कार्यदायी संस्था से समन्वय स्थापित कर वस्तुस्थिति से मुख्यालय को भी समय-समय पर अवगत कराने को कहा।
इस मौके पर सूचना निदेशक शिशिर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि वे अपने जिलाधिकारी से बेहतर समन्वय स्थापित करते हुये सोशल मीडिया के माध्यम से सक्रियतापूर्वक योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें। साथ ही जिले में किसी भी व्यक्ति, संगठन या समूह द्वारा जनहित में किये जा रहे सकारात्मक कार्यों को भी प्राथमिकता देते हुये आम-जनमानस तक प्रसारित करें। उन्होंने जिले के अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे अपना सूचना तंत्र इस प्रकार विकसित करें कि विभिन्न प्रचार माध्यमों से पहले किसी भी घटना की जानकारी सूचना कार्यालय के माध्यम से शासन को सुलभ हो सके।
उन्होंने अपर मुख्य सचिव, सूचना को जिला स्तरीय स्थाई समिति की बैठकों, प्रचार साहित्य की उपलब्धता एवं वितरण, न्यूज पोर्टल पर महत्वपूर्ण योजनाओं एवं सूचनाओं के अपलोड की प्रगति, मुख्यालय पर प्राप्त होने वाले समाचार पत्रों की क्लिपिंग्स, सरकार की उपलब्धियों से सम्बन्धित जारी लेख, फीचर्स, सफलता की कहानी, जिलों में स्थापित होर्डिंग्स, एलईडी वीडियो वैन तथा जनपद स्तर के सेवानिवृत्त कार्मिकों के सेवागत देयकों के भुगतान की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया।
समीक्षा के दौरान सोशल मीडिया विशेषज्ञ, डाॅ0 नवनीत आनंद द्वारा सभी जिला अधिकारियों को सोशल मीडिया के माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार किये जाने का प्रशिक्षण भी दिया गया।
इस अवसर पर प्रभारी अपर निदेशक, श्रीनिवास त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक विनोद कुमार पाण्डेय, उप निदेशक नवलकांत तिवारी, सहायक निदेशक एस पी श्रीवास्तव सहित मुख्यालय एवं सूचना ब्यूरो के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
त्यागी
वार्ता
More News
कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

18 Apr 2024 | 10:46 PM

लखनऊ, 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के सह संयोजक विकास अग्रहरि को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ कार्यकर्ता जबरन ले गये और उनके गले में भाजपा का अंगवस्त्र पहला कर फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी।

see more..
जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

18 Apr 2024 | 10:44 PM

बुलंदशहर 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बनकर तैयार है और जल्द ही एयरपोर्ट पर ट्रायल शुरू हो जाएगा जिससे क्षेत्र के लोगों को सुविधा के साथ रोजगार मिलेगा।

see more..
भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

18 Apr 2024 | 10:40 PM

कन्नौज 18 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार में युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रहीं जिसकी वजह से नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं।

see more..
संविधान बचाने के लिये वोट दें: अखिलेश

संविधान बचाने के लिये वोट दें: अखिलेश

18 Apr 2024 | 10:35 PM

लखनऊ 18 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतदाताओं से अपील की कि वे लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिये शुक्रवार को पहले चरण के चुनाव में अधिकाधिक मतदान कर इंडिया समूह के प्रत्याशियों को विजयी बनायें।

see more..
image