Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:16 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


एसटीएफ ने किये चार तस्कर गिरफ्तार, 50 लाख का गांजा बरामद

एसटीएफ ने किये चार तस्कर गिरफ्तार, 50 लाख का गांजा बरामद

लखनऊ, 26 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के साथ मिलकर मऊ नगर कोतवाली क्षेत्र से चार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके वाहन से 150 किलो गांजा बरामद किया,जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना पर एसटीएफ की टीम ने मऊ नगर काेतवाली क्षेत्र से कल रात मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तर्राजीय गिरोह के चार असल के बरपेटा निवासी शाह आलम ,फूलचन अली के अलावा आजमगढ़ निवासी गंगा यादव उर्फ गौरव यादव और नरेश यादव को गिरफ्तार किया। उनके वाहन से 150 किलोग्राम उच्चकोटि गांजा, पांच मोबाइल फोन आदि बरामद किए गये।

उन्होंने बताया एसटीएफ 19 जुलाई को आजमगढ़ थाना रानी की सरायं क्षेत्र स्थित कोटिला मोड से एक ट्रक से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 290़ 5 किलों ग्राम गाॅजा बरामद किया गया था। गिरफ्तार तस्कर असम निवासी जुनैल द्वारा गाॅजा भेजने तथा आजमगढ़ निवासी गंगा यादव को डिलेवरी देने की बात बतायी थी। गंगा यादव की गिरफ्तारी न होने के कारण एनसीबी लखनऊ द्वारा उसे वांछित घोषित कर गिरफ्तारी वारण्ट भी जारी कराया गया था।

पुनः एसटीएफ टीम को सूत्रों से जानकारी मिली कि राज्य के पूर्वी जिलों में असम से मादक पदार्थ गांजा, तस्करी करके लाया जा रहा है ।

श्री मिश्र ने बताया कि इस सूचना पर एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक प्रमेश कुमार शुक्ला के पर्वेक्षण में मुख्यालय से उप निरीक्षक संतोष सिंह के नेतृत्व में एक टीम मऊ और आजमगढ़ में सूचना संकलन में के लिए लगी थी। रविवार को मुखबिर सूचना मिली कि पिकप वाहन से असम से गांजा लाया जा रहा है, जिसे आजमगढ के थाना रानी सरायं क्षेत्र के रहने वाले गंगा यादव उर्फ गौरव को डिलीवर किया जाना है। यह डिलेवरी दोहरी घाट मऊ रोड़ पर बालिया मोड़

के आस-पास राष्ट्रीय राजमार्ग -29 पर होनी है। इस सूचना से एनसीबी के सहायक निदेशक रवि जोशी को अवगत कराते हुए एनसीबी की एक टीम मऊ भेजकर एसटीएफ टीम का सहयोग करने के लिए कहा गया।

उन्होंने बताया कि एसटीएफ की टीम ने बताये गये स्थान पर पहुचकर उक्त वाहन का इन्तजार करने लगी, इसी दौरान एनसीबी की एक टीम निरीक्षक उदयभान मिश्रा के नेतृत्व में बालिया मोड़ मऊ पहुंच गई । कुछ देर बाद गोरखपुर दोहरी घाट से मऊ मार्ग पर उक्त पिकप वहान बालिया मोड पर आकर रूका तथा गांजे की डिलेवरी लेने आये मोटर साइकिल सवार दो लोग पिकप सवार व्यक्तियों से बात चीत करने लगे। एसटीएफ और एनसीबी की संयुक्त टीमों ने बल प्रयोग कर पिकप एवं मोटरसाईकिल सवार चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें सफेद रंग के पैकेटों में बन्द 150 किलो गांजा बरामद किया गया।

गौरतलब है कि एसटीएफ और एनसीबी की टीम ने दो दिन पहले मऊ जिले के मोहम्मदाबाद क्षेत्र से तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 70 लाख रुपये कीमत का 221 किलो गांजा बरामद किया था। इसके पहले जुलाई में पांच तस्करों को गिरफ्तार कर 290 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया था।

त्यागी

वार्ता

More News
लाल अयोध्या का टाइटल लांच,भावुक हुये पहलाज निहलानी

लाल अयोध्या का टाइटल लांच,भावुक हुये पहलाज निहलानी

19 Apr 2024 | 9:46 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता व सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी शुक्रवार को फिल्म ‘लाल अयोध्या’ के टाइटल लॉन्च के मौके पर भावुक हो गये।

see more..
2014 और 2019 के मुकाबले कम हुआ सहारनपुर में मतदान

2014 और 2019 के मुकाबले कम हुआ सहारनपुर में मतदान

19 Apr 2024 | 8:59 PM

सहारनपुर, 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट पर 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार कम मतदान हुआ।

see more..
पश्चिम की हवा ने पहले चरण में कर दिया भाजपा का सफाया: अखिलेश

पश्चिम की हवा ने पहले चरण में कर दिया भाजपा का सफाया: अखिलेश

19 Apr 2024 | 8:57 PM

गौतमबुद्धनगर 19 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में ही पश्चिम की हवा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सफाया कर दिया है।

see more..
उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शाम पांच बजे तक 57.54 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शाम पांच बजे तक 57.54 फीसदी मतदान

19 Apr 2024 | 6:56 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर शुक्रवार शाम पांच बजे तक औसतन 57.54 प्रतिशत मतदान संपन्न हो चुका था।

see more..
image