Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:49 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उप्र में मनरेगा के क्रियान्वयन के लिए 5,47,80,14. 666 लाख स्वीकृत

लखनऊ, 26 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी (मनरेगा) योजना के क्रियान्वयन के लिए 5,47,80,14.666 लाख रुपये स्वीकृत की गई है।
ग्राम्य विकास विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि
मनरेगा योजना क्रियान्वय के लिए जारी 74600.35 लाख रुपये एवं वित्तीय वर्ष 2018-19 में जारी 44687.00 लाख रुपये का समायोजन करते हुए 5478014.666 लाख रुपये स्वीकृत प्रदान की है।
उन्होंने बताया कि इस धनराशि का व्यय चालू वित्तीय वर्ष में किया जाना है। इसके साथ ही समय-समय पर जारी वित्तीय नियमों का कड़ाई से अनुपालन किये जाने के लिए संबंधित को निर्देश दिये गये हैं।
त्यागी
वार्ता
More News
image