Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:42 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


12 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले

लखनऊ 26 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार रात भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 12 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस महानिदेशक ‘अभियोजन’ सुजानवीर सिंह को पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण के पद पर भेजा गया है जबकि प्रयागराज जोन के अपर पुलिस महानिदेशक एस एन सांवत का तबादला लखनऊ जोन कर दिया गया है वहीं लखनऊ जोन के मौजूदा अपर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा को डा भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद भेजा गया है।
उन्होने बताया कि एटीएस के अपर पुलिस महानिदेशक असीम अरूण अब तकनीकी सेवाओं के अपर पुलिस महानिदेशक होंगे जबकि यूपी 100 के अपर पुलिस महानिदेशक ध्रुवकांत ठाकुर श्री अरूण की जगह लेंगे। तकनीकी सेवाओं के मौजूदा अपर पुलिस महानिदेशक आशुतोष पांडेय को अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन की जिम्मेदारी दी गयी है।
प्रवक्ता ने बताया कि मुरादाबाद स्थित पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक.पुलिस महानिरीक्षक एल वी एंटनी देव कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक बनाकर लखनऊ भेजा गया है। अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन हरि राम शर्मा को उप्र पुलिस आवास निगम को अपर पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
उन्होने बताया कि अब तक पुलिस आवास निगम के अपर महानिदेशक का दायित्व निभा रहे पीसी मीना को श्री शर्मा के स्थान पर प्रशासन विभाग भेजा गया है। मुरादाबाद स्थित डा भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी के अपर पुलिस महानिदेशक सुनील कुमार गुप्ता का ट्रांसफर अपर पुलिस महानिदेशक.जीएसओ पुलिस महानिदेशक उप्र लखनऊ किया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक.जीएसओ पुलिस महानिदेशक उप्र लखनऊ के पद पर तैनात सुजीत पांडेय को प्रयागराज जोन का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है वहीं प्रतिनियुक्ति से वापसी पर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से संबद्ध रवि जोसफ लोक्कू को पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा उप्र लखनऊ नियुक्त किया गया है।
प्रदीप
वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image