Friday, Apr 26 2024 | Time 01:57 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


शिक्षा सेवा अधिकरण स्थांनतरण के विरोध में बन्द का मिलाजुला असर

प्रयागराज, 27 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से शिक्षा सेवा अधिकरण और अन्य सरकारी कार्यालयों को प्रयागराज से बाहर स्थांनतरण के विरोध में इलाहाबाद उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के आह्वान पर मंगलवार को
प्रयागराज बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला।
प्रयागराज बंद के चलते उच्च न्यायालय के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। सैकड़ों अधिवक्ताओं ने वाहन जुलूस निकाला। इस दौरान अधिवक्ता अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी कर रहे थे।
आदर्श अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एससी मिश्र, कैट बार एसोसिएशन के जितेंद्र नायक, देवेंद्र प्रताप सिंह, एलएम सिंह, व्यापार मंडल,छात्रसंघ, व्यापारी संगठन समेत कई संस्थाओं ने बंद को अपना समर्थन दिया है। सड़कों पर अन्य दिनों की तुलना में आवागमन कम है।
बंद के दौरान मंगलवार को दोपहर में सिविल लाइंस स्थित सुभाष चौराहे पर जनसभा में अधिवक्ताओं ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधाते हुए सरकार की गलत नीतियों के चलते अधिकरण को लेकर विवाद खड़ा हुआ है। राज्य सरकार प्रयागराज की गरिमा गिराने के लिए यहां से सरकारी कार्यालय बगैर सूचना के हटा रही है। इसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पाण्डेय ने कहा कि प्रयागराज से कई बड़े कार्यालयों को लखनऊ स्थानांतरित किये गये और इसी कडी में शैक्षिक लोक अधिकरण को भी यहां से लखनऊ स्थानंतरित करना चाहती
जिसके विरोध अधिवक्ताओं का क्रमिक अनशन 10 दिन से जारी है।
बंद के मद्देनजर प्रमुख बाजारों एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। पुलिस के साथ ही अर्धसैनिक बल भी तैनात थे। वहीं अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर अपनी शक्ति का परिचय दिया। प्रयागराज की सड़कों पर पुलिस की गाडिय़ां भी दौड़ती रहीं।
पुलिस अधीक्षक (नगर) बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि सिविल लाइंस, चौक,बेरहाना, कटरा,धूमनगंज समेत अन्य प्रमुख बाजारों में पुलिस फोर्स तैनात किया है, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न होने पाए।
दिनेश त्यागी
वार्ता
More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image