Friday, Mar 29 2024 | Time 20:14 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


लखनऊ में हज यात्रियों की वापसी की पहली उड़ान 29 अगस्त को पहुंचेगी

लखनऊ, 27 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लखनऊ से जाने वाले हज यात्रियों की वापसी उड़ानें 29 अगस्त से प्रारम्भ हो रही हैं।
प्रथम उड़ान 29 अगस्त को तड़के 03.05 बजे लखनऊ स्थित अमौसी हवाई अड्डे पर पहुंचेगी, जिससे 300 यात्रियों का पहला जत्था आयेगा। उड़ाने मदीने से सीधे लखनऊ आयेंगी।
मंगलवार को यहां उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सचिव/कार्यपालक अधिकारी राहुल गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि हज यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट परिसर के बाहर अस्थायी पंडाल लगाये गये हैं, जहां पर उनके परिजनों आदि के बैठने एवं नमाज अदा करने की व्यवस्था है।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही जल संस्थान द्वारा पानी के टैंकर उपलब्ध कराये गये हैं तथा आवश्यकतानुसार मोबाइल टाइलेट आदि की भी व्यवस्था कराई गई है। वर्तमान समय में चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डा, अमौसी पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण रास्ते काफी सकरे हो गये हैं तथा बारिश के चलते परिसर के आस-पास जल भराव भी है, जिसे हज यात्रियों को लेने आने वाले परिजनों को असुविधा भी हो सकती है, जिसके तहत उनको लेने आने वाले उनके परिजनों से अनुरोध है कि वह हवाई अड्डे पर उड़ान की जानकारी किये जाने के उपरान्त ही पहुंचे, ताकि उन्हें अधिक समय तक उड़ान के लिए प्रतीक्षा न करनी पड़े और वह होने वाली असुविधा से बच सकें।
श्री गुप्ता ने बताया कि राज्य हज समिति व एयरपोर्ट अथाॅरिटी द्वारा बेहतर व्यवस्था किये जाने का प्रयास किया गया है फिर भी समय से पहुंचने पर असुविधा से बचा जा सकता है। यात्रियों की सुविधा के लिए डाक्टरों का एक दल भी एयरपोर्ट पर तैनात कर दिया गया है। साथ ही एम्बुलेंस की भी एयरपोर्ट पर व्यवस्था की गई है। अन्तिम उड़ान 13 सितम्बर को लखनऊ पहुंचेगी।
त्यागी
वार्ता
More News
कौशांबी में तीन युवक गंगा में डूबे

कौशांबी में तीन युवक गंगा में डूबे

29 Mar 2024 | 8:03 PM

कौशांबी 29 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के कोखराज क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बाद गंगा स्नान करते समय पांच युवक डूब गए। घाट पर मौजूद गोताखोरों ने दो युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया जबकि तीन युवकों की तलाश जारी है।

see more..
सपा-बसपा के लिये परिवार और मोदी के लिये राष्ट्र सर्वोपरि: योगी

सपा-बसपा के लिये परिवार और मोदी के लिये राष्ट्र सर्वोपरि: योगी

29 Mar 2024 | 7:50 PM

अमरोहा, 29 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस के लिए परिवार पहले है लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है।

see more..
मुख्तार के शव के देर रात तक गाजीपुर पहुंचने के आसार

मुख्तार के शव के देर रात तक गाजीपुर पहुंचने के आसार

29 Mar 2024 | 7:42 PM

गाजीपुर, 29 मार्च (वार्ता) माफिया डॉन और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के पार्थिव शरीर के शुक्रवार देर शाम गाजीपुर पहुंचने के आसार हैं जिसके मद्देनजर गाजीपुर और मऊ में सुरक्षा इंतजाम और कड़े कर दिये गये हैं।

see more..
गाजीपुर के युसूफपुर मोहम्मदाबाद में होगा मुख्तार का अंतिम संस्कार

गाजीपुर के युसूफपुर मोहम्मदाबाद में होगा मुख्तार का अंतिम संस्कार

29 Mar 2024 | 6:28 PM

गाजीपुर, 29 मार्च (वार्ता) मऊ सदर विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे माफिया डान मुख्तार अंंसारी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव यूसूफपुर मोहम्मदाबाद में स्थित पुस्तैनी कब्रस्तान काली बाग में होगा जिसकी तैयारियां मुक्कमल कर ली गयी हैं।

see more..
मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

29 Mar 2024 | 4:16 PM

बांदा 29 मार्च ((वार्ता) उत्तर प्रदेश के बांदा में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की मृत्यु के न्यायिक जांच के आदेश दिए।

see more..
image