Thursday, Mar 28 2024 | Time 15:48 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


राजनीति मायावती कश्मीर तीन अंतिम लखनऊ

हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखण्ड और दिल्ली विधानसभा के लिए होने वाले आमचुनाव का उल्लेख करते हुए बसपा अध्यक्ष ने कहा कि इन राज्यों में पार्टी को पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ना है। बी.एस.पी. को खासकर सत्ताधारी बीजेपी एवं कांग्रेस दोनों के खिलाफ इन चुनावों में लड़ना है और पहले बैलेन्स आफ पावर बनकर आगे बढ़ना है।
उन्होने कहा कि वैसे भी सत्ता की मास्टर चाबी अपने हाथों में लिए बिना हमारे लोगों का हित व कल्याण संभव ही नहीं है। इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश में कुछ सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में भी बी.एस.पी को अपना अच्छा रिजल्ट लाना है।
सुश्री मायावती ने कहा कि मूवमेन्ट आज मज़बूत होकर इतना तेजी से आगे बढ़ रहा है कि इसको अब विरोधियों के कोई भी साम, दाम, दण्ड, भेद आदि हथकण्डों से भटकाया या तोड़ा नहीं जा सकता है। ख़ासकर ’बहुजन समाज’ व अपरकास्ट समाज के गरीबों के बल पर ही बी.एस.पी. हमेशा ’’सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’’ के सिद्धान्त व लक्ष्य की प्राप्ति पर लगातार अग्रसर रहेगी।
प्रदीप
वार्ता
image