Wednesday, Apr 24 2024 | Time 23:26 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


वाराणसी में फर्जी आईपीएस गिरफ्तार,नौकरी का झांसा दे करता था ठगी

वाराणसी, 28 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भोले-भाले बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर रुपये ठगी करने वाले फर्जी भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) एवं वायुसेना अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सूचना के आधार पर मंगलवार को सिगरा क्षेत्र के एक होटल के पास जौनपुर निवासी शहनवाज (27) को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से आईपीएस एवं वायुसेना अधिकारी की वर्दी समेत अनेक संदिग्ध कागजात एवं सामान बरामद किये गए हैं। अभियुक्त भोले-भाले बेरोजगारों लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे ठगी का धंधा कर रहा था।
उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से आईपीएस एवं वायुसेना अधिकारी की वर्दी वाली तस्वीरों के अलावा डायरी एवं लेटर हेड समेत अनेक संदिग्ध जीजें बरामद हुई हैं। आरोपी शहनवाज की निशानदेही पर विभिन्न राष्ट्रीय एवं निजी विदेशी बैंकों के 17 डेबिट कार्ड, तीन आधार कार्ड, दो पैन कार्ड, पांच पहचान पत्र, सउदी अरब का दो पहचान पत्र, एक कैम, दो पेन ड्राइव, तीन घडी, चार मोबाइल फोन की सिम, दो पासपोर्ट, एक्सिस बैंक का पास बुक, चार स्टार पीली धातु, एक अशोक स्तम्भ, वर्ष 2019 अशोक स्तम्भ लगी डायरी। उत्तर प्रदेश पुलिस का मोनोग्राम लगी बेल्ट, विभिन्न संस्थाओं/व्यक्तियों के नौकरी से सम्बन्धित अभिलेख, स्टाम्प पेपर सादा एवं जमीन का एकरार नामा एवं लोन अनुबन्ध पत्र आदि की फाइलें बरामद की गई हैं।
बीरेंद्र त्यागी
वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image