Friday, Apr 19 2024 | Time 14:41 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


साइबर थानों का पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण करेंगे महानिरीक्षक,साइबर क्राइम

लखनऊ 30 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश दो साइबर थानों का पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के स्थान पर अब महानिरीक्षक,साइबर क्राइम, द्वारा किये जाने के निर्देश दिए हैं।
राज्य के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने आज यहां बताया कि सूचना प्रोद्यौगिकी अधिनियम, 2000 के अधीन स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) पुलिस के पर्यवेक्षण और नियंत्रण के तहत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, गोमती नगर के अधिकारिता के भीतर पड़ने वाले लखनऊ, इलाहाबाद,वाराणसी, कानपुर, व गोरखपुर जोन के जिलों एवं साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, जनसुविधा केन्द्र, सेक्टर-ं36, गौतमबुद्धनगर के अधिकारिता के भीतर पड़ने वाले मेरठ, बरेली और आगरा जोन के जिलों में अपराधों का रजिस्ट्रेशन और अन्वेषण किया जाता है।
उन्होंने कहा कि उक्त दोनाें साइबर थानों का पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण एसटीएफ के स्थान पर अब महानिरीक्षक, साइबर क्राइम द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गये हैं।
त्यागी
वार्ता
image