Thursday, Apr 25 2024 | Time 01:49 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


लखनऊ जनवरी में मेजवानी करेगा सीपीए के सातवें सम्मेलन का

लखनऊ जनवरी में मेजवानी करेगा सीपीए के सातवें सम्मेलन का

लखनऊ, 17 सितंबर (वार्ता)उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ अगले साल जनवरी में होने वाले राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) के सातवें सम्मेलन की मेजबानी करेगा।

विधानसभा सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) का सम्मेलन में लखनऊ में होगा। इसमें 200 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। सीपीए भारतीय क्षेत्र के कार्यकारी अध्यक्ष, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जनवरी 2020 में लखनऊ में कार्यक्रम के आयोजन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सीपीए के आठ क्षेत्र अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटिश द्वीप और भूमध्यसागरीय, कनाडा, कैरिबियन अमेरिका और अटलांटिक, भारत, प्रशांत और दक्षिण पूर्वी एशिया हैं।

भारत क्षेत्र की शाखाओं के प्रतिनिधियों के अलावा, क्षेत्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए आठ सीपीए क्षेत्रों में से प्रत्येक में एक पर्यवेक्षक को आमंत्रित किया जाएगा। राज्य की राजधानी में क्षेत्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए लंदन से सीपीए के महासचिव को भी आमंत्रित किया जा रहा है।

सूत्रों ने बताया कि सीपीए की उत्तर प्रदेश शाखा की मेजबान शाखा प्रतिनिधियों के भोजन और स्थानीय परिवहन जैसे सम्मेलन के आयोजन की लागत वहन करेगी।

भंडारी

वार्ता

More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image