Friday, Mar 29 2024 | Time 20:07 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


राजनीति-मेनका 370 दो अंतिम सुल्तानपुर

भाजपा सांसद ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद “एक देश ,एक संविधान और एक कानून बना है” इसके लिए हम सबको प्रधानमंत्री जी को मुबारकबाद देनी चाहिए। इतिहास यही याद करेगा कि एक साहसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आया जिसने देश को एक किया।
श्रीमती गांधी ने आगे कहा कि कश्मीर के विकास में अटल बिहारी जी की केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए पर्यटन के क्षेत्र के बजट से सत्ताधारी तीन परिवारों ने अपने बड़े बड़े मकान बना लिए । उन्होंने कश्मीरियों के विकास पर कभी ध्यान नहीं दिया। केन्द्र सरकार द्वारा भेजे गये पैसो की मंत्री से लेकर प्रशासन तक ने लूट की।
इस बीच संवाददाताओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि कश्मीर में केंद्र सरकार द्वारा की गई सख्ती शांति एवं सुरक्षा के मद्देनजर की गई है। कश्मीर के कुछ सत्ताधारी रह चुके परिवार कश्मीर में अशांति पैदा करके अपनी दुकान चलाना चाहते हैं, वह कश्मीरी लोगों को भड़का कर वहां फिर से अशांति कायम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जिनसे वहां की शांति को खतरा है उनके विरुद्ध ही कार्रवाई की गई है।
श्रीमती गांधी ने कहा कि कश्मीर का देश से अलग कानून था जिसके चलते वहां का विकास अवरुद्ध हो गया था। सुल्तानपुर में हत्या वारदातों में वृद्धि होने के सवाल पर श्रीमती गांधी ने कहा कि उन्होंने सभी वारदातों के खुलासे व आरोपी लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश स्थानीय पुलिस अधीक्षक को दिए हैं।
आज भदैयां ब्लॉक के अलीपुर गांव में पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर चलाये जा रहे सेवा सप्ताह अलीपुर के आदर्श भगवानदीन जूनियर हाइस्कूल में स्वच्छता अभियान की शुरुवात की और पौध रोपण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं और बच्चों के साथ झाड़ू लगाई और लोगों को भी अपने आस पास के सार्वजनिक स्थानो को स्वच्छ रखने के लिये प्रेरित किया। वही उन्होंने पीएम मोदी के 100 दिन पूरे होने पर स्थानीय लोगों को उनके द्वारा कराये गये कार्यों के बारे में बताते हुये उनकी जमकर सराहना भी की।
सांसद के मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि आज सांसद मेनका संजय गांधी ने भदैयां ब्लाक के बोखारेपुर, अलीपुर, भरसारे, लाखीपुर , कंधईपुर , प्रतापगंज, दुर्गापुर सहित बीसो स्थानों पर रुककर आम लोगों से सीधा संवाद करते हुए ,धारा -370 के बारे में विस्तार से चर्चा की और और पीएम मोदी द्वारा जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने को ऐतिहासिक कदम बताते हुए उनकी जमकर सराहना की। पार्टी द्वारा आयोजित चैपालों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के समय बहुत लोगों ने बोला होगा कि मेनका गांधी बड़ी नेता है जीतने के बाद नहीं आयेगी। लेकिन जीतने के बाद मैं 10 वीं बार यहां आई हूं। और जब भी आती हूं आपके लिए तोहफे लाती हूं।
श्रीमती गांधी ने कहा कि मैं बड़े काम करने के साथ लोगों के व्यक्तिगत कार्य भी खुशी खुशी करती हूं। आपकी हर दिक्कत और परेशानी को दूर करना हमारा मां के रुप में फर्ज भी है और मैं हर महीने में दो दफा आकर अपने काम काज का हिसाब किताब देती हूँ । उन्होंने भदैयां के माॅडल प्राइमरी स्कूल में कंप्यूटर कक्ष एवं स्मार्ट क्लास का शुभारम्भ किया, यहां पर उन्होंने बच्चों से बाते की और स्वच्छता का संदेश दिया। सांसद मेनका संजय गांधी ने अपने दौरे के दूसरे व अंतिम दिन जनता दरबार लगाकर लगभग 200 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना और समय से दूर करने का आश्वासन भी दिया।
सं त्यागी
वार्ता
More News
सपा-बसपा के लिये परिवार और मोदी के लिये राष्ट्र सर्वोपरि: योगी

सपा-बसपा के लिये परिवार और मोदी के लिये राष्ट्र सर्वोपरि: योगी

29 Mar 2024 | 7:50 PM

अमरोहा, 29 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस के लिए परिवार पहले है लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है।

see more..
मुख्तार के शव के देर रात तक गाजीपुर पहुंचने के आसार

मुख्तार के शव के देर रात तक गाजीपुर पहुंचने के आसार

29 Mar 2024 | 7:42 PM

गाजीपुर, 29 मार्च (वार्ता) माफिया डॉन और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के पार्थिव शरीर के शुक्रवार देर शाम गाजीपुर पहुंचने के आसार हैं जिसके मद्देनजर गाजीपुर और मऊ में सुरक्षा इंतजाम और कड़े कर दिये गये हैं।

see more..
गाजीपुर के युसूफपुर मोहम्मदाबाद में होगा मुख्तार का अंतिम संस्कार

गाजीपुर के युसूफपुर मोहम्मदाबाद में होगा मुख्तार का अंतिम संस्कार

29 Mar 2024 | 6:28 PM

गाजीपुर, 29 मार्च (वार्ता) मऊ सदर विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे माफिया डान मुख्तार अंंसारी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव यूसूफपुर मोहम्मदाबाद में स्थित पुस्तैनी कब्रस्तान काली बाग में होगा जिसकी तैयारियां मुक्कमल कर ली गयी हैं।

see more..
मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

29 Mar 2024 | 4:16 PM

बांदा 29 मार्च ((वार्ता) उत्तर प्रदेश के बांदा में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की मृत्यु के न्यायिक जांच के आदेश दिए।

see more..
image