Saturday, Apr 20 2024 | Time 12:11 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


चिन्मयानंद प्रकरण में एसआईटी 23 सितंबर को न्यायालय में पेश करेगी जांच रिपोर्ट

शाहजहांपुर ,18 सितंबर (वार्ता) पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर लगे यौन शोषण के आरोप के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) 23 सितंबर को उच्च न्यायालय में जांच की स्टेटस रिपोर्ट पेश करेंगी।
एसआईटी जांच का नेतृत्व कर रहे पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) नवीन अरोड़ा ने संवाददाताओं को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 23 सितंबर वह इस प्रकरण की जांच की स्टेटस रिपोर्ट पेश करेंगे। एसआईटी ने साफ कर दिया है कि जांच पूरी होने तक और पुख्ता सबूत होने के बाद ही इस मामले में गिरफ्तारी की जा सकती है ।
उन्होंने बताया कि अभी तक इस मामले में किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है । उन्होंने कहा कि वह पूरे धैर्य के साथ हर पहलू पर गहनता से जांच कर रहे हैं । इस दौरान उन्होंने कहा कि मीडिया ट्रायल से डिफेंस मजबूत हो रहा है। एसआईटी ने मीडिया से अनुरोध किया है कि इस मामले का मीडिया ट्रायल ना करें ।
श्री अरोड़ा ने कहा कि एसआईटी को अपनी जांच करने दें । उनका कहना है कि मीडिया ट्रायल को लेकर वह प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया में शिकायत करेंगे ।
गौरतलब है कि स्वामी चिन्मयानंद पर लॉ कॉलेज की छात्रा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। जिसके बाद छात्रा लापता हो गई थी । छात्रा के लापता होने में स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। दूसरी ओर स्वामी चिन्मयानंद के वकील ने करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में पीड़िता और उसके दोस्तों का नाम सामने आया था। इस मामले में भी एक मुकदमा दर्ज है । एसआईटी दोनों ही मामले में गहनता से जांच कर रही है। एसआईटी का कहना है कि उनकी फॉरेंसिक टीम, लीगल एक्सपर्ट टीम, और जांच टीम पूरे मामले में गहनता से जांच कर रहे हैं । जिसकी रिपोर्ट वह उच्च न्यायालय को सौंपेंगे।
इस मामले में पीड़ित छात्रा ने न्यायाधीश को 164 के बयान के बाद एसआईटी को एक पैन ड्राइव भी सौंपी ,जिसमें करीब 43 वीड़ियों किल्प हैं। छात्रा ने एसआईटी पर गंभीर आरोप लगाते हुए चिन्मयानंद के खिलाफ मामला दर्ज करने में देरी पर सवाल उठाये। छात्रा की मांग है कि स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ गिरफ्तार दर्ज कराई जाय।
सं त्यागी
वार्ता
More News
लाल अयोध्या का टाइटल लांच,भावुक हुये पहलाज निहलानी

लाल अयोध्या का टाइटल लांच,भावुक हुये पहलाज निहलानी

19 Apr 2024 | 9:46 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता व सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी शुक्रवार को फिल्म ‘लाल अयोध्या’ के टाइटल लॉन्च के मौके पर भावुक हो गये।

see more..
2014 और 2019 के मुकाबले कम हुआ सहारनपुर में मतदान

2014 और 2019 के मुकाबले कम हुआ सहारनपुर में मतदान

19 Apr 2024 | 8:59 PM

सहारनपुर, 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट पर 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार कम मतदान हुआ।

see more..
पश्चिम की हवा ने पहले चरण में कर दिया भाजपा का सफाया: अखिलेश

पश्चिम की हवा ने पहले चरण में कर दिया भाजपा का सफाया: अखिलेश

19 Apr 2024 | 8:57 PM

गौतमबुद्धनगर 19 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में ही पश्चिम की हवा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सफाया कर दिया है।

see more..
उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शाम पांच बजे तक 57.54 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शाम पांच बजे तक 57.54 फीसदी मतदान

19 Apr 2024 | 6:56 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर शुक्रवार शाम पांच बजे तक औसतन 57.54 प्रतिशत मतदान संपन्न हो चुका था।

see more..
image