Wednesday, Apr 24 2024 | Time 18:18 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


अपराध-दूसरी लीड चिन्यमानंद गिरफ्तार दो शाहजहांपुर

श्री अरोड़ा ने कहा कि पुलिस ने चिन्मयानंद से जबरन उगाही के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें दो पीडिता का रिश्तेदार है । इन लोगों ने 5 करोड़ रूपए चिन्मयानंद से मांगे थे ओर इसके लिए उन्हें 4200 बार फोन किया था । दूसरी ओर पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने कहा कि एसआईटी उच्चतम न्यायालय के आदेश पर काम कर रही थी । उनके काम में किसी भी तरह का हस्तक्षेप नहीं था। उन्होंने कहा कि जिसतरह लड़की का वीडियो वायरल हुआ था उसी तरह जबरन उगाही का भी वीडियो वायरल हो के सामने आया । लड़की और उसके दोस्त संजय ने स्वामी से पांच करोड़ रूपए मांगे थे ।
स्वामी चिन्मयानंद को आज सुबह उनके मुमुक्ष आश्रम के आवास से गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद उन्हें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ओमवीर सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । जांच एजेंसी के अधिकारी उन्हें जेल तक ले के आये ।
दूसरी ओर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने चिन्मयानंद की देर से गिरफ्तारी पर सवाल उठाये और कहा कि भाजपा में ही ऐसा होता है ।
विनोद
जारी वार्ता
More News
मोदी सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर लगा अंकुश : पाठक

मोदी सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर लगा अंकुश : पाठक

23 Apr 2024 | 11:03 PM

बहराइच 23 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मंगलवार को कहा कि केंद्र की सत्ता में मोदी सरकार के आने के बाद भ्रष्टाचार में पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है। अब भ्रष्टाचारी जेल में है और भ्रष्टाचार पूरी तरह बंद हो गया है।

see more..
image